Nisarga Cyclone Tracker: 3 जून को ‘निसर्ग’ बनेगा गंभीर चक्रवाती तूफान, ऐसी रहेगी अरब सागर से उठे इस आफत की स्थिति
चक्रवाती तूफान निसर्ग (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: महाचक्रवात ‘अम्फान’ (Cyclone Amphan) के बाद अब तूफान ‘निसर्ग’ (Cyclone Nisarga) देश के पश्चिम तट से टकराने वाला है. अरब सागर (Arabian Sea) से आने वाले इस चक्रवाती तूफान से महाराष्ट्र और गुजरात को काफी नुकसान पहुंच सकता है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अरब सागर में कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बने डिप्रेशन के कारण 3 से 4 जून के बीच नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, नॉर्थ कोंकण, दादरा नगर हवेली, दमन दीव में भारी बारिश होगी. जिसके मद्देनजर यहां प्रशासन अलर्ट हो गया है.

आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ शुरुआत में 2 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है और फिर उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर आगे बढेगा. इसके बाद 3 जून की शाम या रात में उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों तक पहुंच सकता है. धीरे-धीरे इसकी रफ्तार बढ़ने और इसे 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है.  Nisarga Cyclone: जानिए चक्रवाती तूफान का नाम कैसे पड़ा निसर्ग, क्या है इसका मतलब

यह पूर्व मध्य अरब सागर और इसके साथ-साथ कर्नाटक और दक्षिण महाराष्ट्र के तटों पर 2 जून को 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ेगा और 3 जून को यह 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ते हुए पूर्व मध्‍य एवं पूर्वोत्तर अरब सागर महाराष्ट्र एवं गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफानी हवा में परिवर्तित हो सकता है.

चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के प्रबाव से 2 जून को कोंकण और गोवा में और 3 जून को दक्षिण कोंकण और गोवा में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अधिकांश जगहों पर हल्‍की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि 3 से 4 जून को उत्तर कोंकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्‍यधिक भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.

Track Cyclone Nisarga Movement Here: 

दिनांक/समय (IST) स्थान (Lat. 0N/ long. 0E) हवा की गति (Kmph)  चक्रवात की श्रेणी
01.06.20/0530 13.0/71.4 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है डिप्रेशन
01.06.20/1130 13.3/71.2 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है डिप्रेशन
01.06.20/1730 13.7/71.0 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है गहरा डिप्रेशन
01.06.20/2330 14.2/70.9 55-65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 75 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है गहरा डिप्रेशन
02.06.20/0530 14.9/70.8 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 80 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है चक्रवाती तूफान
02.06.20/1730 15.7/70.9 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है चक्रवाती तूफान
03.06.20/0530 17.0/71.4 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 110 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है गंभीर चक्रवाती तूफान
03.06.20/1730 18.4/72.2 105-115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 125 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है गंभीर चक्रवाती तूफान
04.06.20/0530 19.6/72.9 95-105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 115 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है गंभीर चक्रवाती तूफान
04.06.20/1730 20.8/73.5 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 80 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है चक्रवाती तूफान

जबकि, 3 जून को दक्षिण गुजरात राज्य, दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में अलग-अलग स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं 4 जून को दक्षिण गुजरात राज्य, दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अलग-अलग जगहों पर अत्‍यधिक भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है.

इस दौरान मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. मछुआरों को 2 जून तक दक्षिण पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप के आसपास के क्षेत्र और केरल तट पर समुद में नहीं जाने के लिए कहा गया है. जबकि वे 3 जून तक पूर्व मध्य अरब सागर और कर्नाटक तट पर समुद्र में नहीं जाएँ के लिए कहा गया है. इसके अलावा 3 से 4 जून के दौरान पूर्व मध्य अरब सागर के साथ-साथ महाराष्ट्र तट और उत्तर पूर्व अरब सागर एवं गुजरात तट से मछुआरों को दूर रहने की अपील की गई है.