हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक घायल हो गए. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. यह घटना राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई. हरदा के जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि पटाखा कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के साथ आग लगने के बीच लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं.
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट इतने भयानक थे कि सड़क पर बाइक और कारों से आवागमन कर रहे राहगीर भी शिकार हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों को घटनास्थल के आस पास जख्मी लोग कराहते हुए मिले. सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरी हुई लाशें मिलीं. घायलों को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
जान बचाने के लिए भागते लोग
मध्य प्रदेश के हरदा में बड़ी दुखदाई घटना... 😢#Harda #MadhyaPradesh #Elections2024 #EDdestroysAudio #blast pic.twitter.com/5GuIa2Nb68
— Free Clips💥 (@FreeClips) February 6, 2024
धमाकों से दहला हरदा
मध्य प्रदेश के हरदा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. ये एक पटाखा फैक्ट्री है. करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 😖#harda #MadhyaPradesh #blast#Blast
— Vips patel (@vipspatel0708) February 6, 2024
भीषण ब्लास्ट से फैक्ट्री की इमारत पूरी तरह से धराशाई हो गई वहीं विस्फोट ने आसपास के घरों को थर्रा दिया. विस्फोट से हरदा के बैरागढ़ इलाके में आसपास के घरों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है.
ब्लास्ट के बाद भयानक मंजर
#हरदा_पटाखा_फैक्ट्री हादसा अपडेट, राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी, आपदा बचाव दल भी पहुंचा, फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटा, देखें #VIDEO #Harda #FactoryBlast #Firecrackers #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CCfv9nuKaY
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 6, 2024
चारों तरफ मलबे का ढेर
हरदा में बड़ी घटना...
पटाखा फैक्ट्री में #Blast के बाद तेज धमाके।..😭
आस पास के इलाक़े में भूकंप जैसे झटके महसूस हुए।#MadhyaPradesh #Harda #blast #explosion pic.twitter.com/ekJkAIdyvD
— nandu singh Didwana (@Nandudidwana) February 6, 2024
PM मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजे की घोषणा की. PM मोदी ने इस हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है.
पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे.
घायलों का इलाज जारी
आसपास के इलाकों से हरदा में एंबुलेंस भेजी जा रही हैं और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि नर्मदापुरम सहित आसपास के स्थानों से 14 डॉक्टरों को तुरंत हरदा भेजा गया है. इसमें कहा गया कि हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं और 50 और वहां पहुंच रही हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरुन्दा, रेहटी और अन्य शहरी निकायों और संस्थानों से दमकल वाहन हरदा भेजे जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हरदा हादसे में घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.