Delhi Mumbai Expressway Accident: ठंड बनी वाहन चालकों के लिए आफत! घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां एक दुसरे से टकराई, 2 की मौत, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: VIDEO
Vehicles collided on the Delhi-Mumbai Expressway due to dense fog (Credit-@nedricknews)

Delhi Mumbai Expressway Accident:  हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे (Dense Fog) के चलते सड़क हादसों की एक के बाद एक घटनाएं सामने आईं.दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) समेत कई सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य (Zero Visibility) हो गई, जिससे कई वाहन आपस में टकरा गए. इन हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत (Death) की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल (Injured) हुए हैं.सबसे गंभीर दुर्घटना रानियाला पतकपुर गांव (Raniyala Patakpur Village) के पास हुई, जहां कोहरे के कारण 10 से 12 वाहन और दो ट्रक (Trucks) आपस में भिड़ गए.

इस भीषण टक्कर में सीआईएसएफ निरीक्षक हरीश कुमार (CISF Inspector Harish Kumar), निवासी अंबेडकर नगर अलवर (Alwar), की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जयपुर (Jaipur) निवासी खलील (Khalil) नामक एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Delhi-Agra Expressway Accident: दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, मथुरा में घने कोहरे के बीच कई बसों में आग, 4 की मौत

कोहरे के कारण हादसा 

घायलों को भेजा गया हॉस्पिटल

हादसे में चार से पांच लोग घायल हुए, जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात (Traffic Movement) को सुचारू कराया.फिलहाल एक्सप्रेसवे पर आवागमन सामान्य (Normal) बताया जा रहा है.

अन्य स्थानों पर भी हुए हादसे

एक अन्य दुर्घटना बनारसी गांव (Banarsi Village) के पास पिलर नंबर 45 (Pillar No.45) के नजदीक हुई, जहां कोहरे की वजह से 7 से 8 वाहन टकरा गए. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई वाहन क्षतिग्रस्त (Damaged Vehicles) हुए हैं. इसके अलावा दिल्ली–अलवर रोड (Delhi-Alwar Road) पर घसेड़ा गांव (Ghaseda Village) के पास रोडवेज बस (Roadways Bus) और ट्रैक्टर (Tractor) की टक्कर की खबर भी सामने आई है. इस हादसे में भी किसी प्रकार की जनहानि (No Casualties) नहीं हुई.

सुबह से छाया रहा घना कोहरा

अधिकारियों के अनुसार, सोमवार तड़के से ही नूंह जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई जगहों पर सड़क हादसे (Road Accidents) हुए. अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल होने की सूचना है, जबकि दो लोगों की मौत की पुष्टि (Confirmed Deaths) हो चुकी है.

प्रशासन की अपील

प्रशासन (Authorities) ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान सावधानी (Caution) बरतें, गति सीमित (Safe Speed) रखें और अनावश्यक यात्रा (Unnecessary Travel) से बचें.