मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 (COVID-19) महामारी की रोकथाम के लिए जहां एक ओर वैक्सीनेशन का दौर जारी है तो दूसरी ओर मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा दर्ज किया जाने लगा है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. महाराष्ट्र में सिर्फ 6 दिन में 50 हजार से अधिक संक्रमण के केस मिले है. इसके मद्देनजर महाराष्ट्र के कई जिलों में एहतियात बरतते हुए कड़े प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं. वहीं राजधानी मुंबई व उससे सटे ठाणे पर खास नजर रखी जा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18 हजार से अधिक नए मामले, 108 की मौत, 14234 हुए डिस्चार्ज
महाराष्ट्र में दैनिक संक्रमण के मामलों में तेजी फरवरी के मध्य से शुरू हुई है. शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 10,216 नये मामले आए. पिछले लगभग पांच महीनों में एक दिन में संक्रमण के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 21,98,399 हो गई है.
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 52,393 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 6,467 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 20,55,951 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
28 फरवरी को महाराष्ट्र में दैनिक संक्रमण की संख्या 8,283 थी. 1 मार्च को यह आंकड़ा 6,397 पर पहुंच गया, जबकि एक दिन बाद ही 2 मार्च को संक्रमण के मामले बढ़कर 7,863 तक पहुंच गए. राज्य में 17 अक्टूबर के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले आए हैं. राज्य में 17 अक्टूबर को 10,259 मामले आए थे.
वहीं, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,174 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,020 पर पहुंच गई है. जबकि, इस महामारी से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,495 पर पहुंच गई. जबकि ठाणे जिले में कोविड-19 के 720 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,630 हो गई. संक्रमण से चार और मरीजों की मौत के बाद, जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,290 हो गई. जिले में अभी तक 2,54,578 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
वहीं, पुणे शहर में 849 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,038 हो गई है. पुणे में इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,587 हो गई है. ऐसा ही हाल राज्य के अन्य शहरों का भी है. नागपुर, पिंपरी चिंचवड़, नासिक, औरंगाबाद और अमरावती शहरों में क्रमशः 1,225, 549, 352, 318 और 435 नए मामले आए. अकोला सर्किल में 1472 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,03,863 हो गयी.
नागपुर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने विभिन्न गतिविधियों और प्रतिष्ठानों पर लागू पाबंदियों को शुक्रवार को 14 मार्च तक बढ़ा दिया. आदेश के अनुसार, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग कक्षाएं, साप्ताहिक बाजार और स्विमिंग पूल 14 मार्च तक बंद रहेंगे और उस समय तक किसी भी खेल के आयोजन की अनुमति नहीं होगी.
वहीं, महाराष्ट्र के परभणी जिले के अरवी गांव में 16 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गांव में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. अरवी गांव में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई. इस गांव की आबादी करीब 5,000 है.
बीते 21 फरवरी को एक प्रेस मीटिंग को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा था कि 8 से 15 दिनों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी. तब तक राज्य में कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, हालांकि किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में एक और लॉकडाउन लगाने की अनिच्छा जाहिर कर चुके है. उन्होंने कहा था "मैं इसे (लॉकडाउन) को जनता पर थोपना नहीं चाहता हूं, लेकिन मजबूरी भी कुछ है." वहीं बीएमसी ने भी मुंबई में लॉकडाउन लगाने की बात से साफ इनकार किया था. (एजेंसी इनपुट के साथ)