Pune Shocker: पुणे के एक स्कूल में चपरासी की घिनौनी हरकत, चेंजिंग रूम में छात्रों का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार
Representative Image | Pixabay

पुणे में एक स्कूल के 29 वर्षीय चपरासी को चेंजिंग रूम में छात्राओं का वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.यह घटना तब सामने आई जब छह छात्राएं स्पोर्ट पीरियड से लौटने के बाद कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में गईं और वहां एक मोबाइल फोन देखा, जिसका वीडियो कैमरा चालू था. जिसकी शिकायत छात्राओं ने स्कूल प्रशासन से की. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

POCSO एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार

मामले में  जोन पांच के डीसीपी  हिम्मत जाधव (DCP Himmat Jadhav) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच की और फोन के प्यून का होने का पता लगाने के बाद पुलिस को मंगलवार शाम को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खिलाफ POCSO एक्ट और व्यूरिज़म (व्यक्तिगत गोपनीयता का उल्लंघन) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है.  डीसीपी  हिम्मत जाधव ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन जब्त करने के बाद डिजिटल फोरेंसिक एक्सपर्ट्स से जांच करवाने के लिए भेज दिया गया है. यह भी पढ़े: Pune Sexual Assault: पुणे में स्कूल बस ड्राइवर पर लगा दो नाबालिग बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया

स्कूल चलाने वाली संस्था के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "घटना के सामने आने के बाद हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमने इस घटना को शिक्षा विभाग के उप निदेशक और जिला शिक्षा अधिकारी को भी सूचित किया है। इसके बाद, संबंधित व्यक्ति को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया.

आरोपी 2015 से स्कूल में कर रहा है नौकरी

अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी के चरित्र सत्यापन के लिए स्कूल प्रशासन ने सभी दस्तावेज़ शिक्षा विभाग को भेजे थे और पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे.  आरोपी 2015 से स्कूल कर्मचारियों की सूची में था.

छात्राओं और उनके अभिभावकों की प्रतिक्रिया

छात्राएं, जिनकी उम्र 12 से 13 साल के बीच है, ने इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. मंगलवार को अभिभावक स्कूल अधिकारियों से मिले और इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की। इसके बाद, वे पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस की जांच

डीसीपी हिम्मत जाधव ने कहा, "अब तक हमें यह जानकारी नहीं मिली है कि आरोपी ने इस तरह का कोई और अपराध पहले किया था. फिलहाल हम सभी पहलू की भी जांच करेंगे.