कल का मौसम: बंगाल की खाड़ी में बना तूफान दाना आज यानी 24 अक्टूबर की शाम ओडिशा के तट से टकराएगा, जिसकी रफ्तार 110-120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात दाना तेजी से उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है, जिसकी वजह से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है. मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दियों की शुरुआत का इंतजार है, जबकि पहाड़ी राज्यों में ठंड की दस्तक हो चुकी है. आइए जानते हैं किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली-एनसीआर: ठंड की आहट
दिल्ली-एनसीआर में तापमान धीरे-धीरे गिरने लगा है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 25 से 29 अक्टूबर तक सुबह के समय धुंध रहेगी और दिन के समय आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिवाली के बाद इस क्षेत्र में ठंड का असर और बढ़ जाएगा, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास होने लगेगा.
कल का मौसम अपडेट
Rainfall Warning : 24th and 25th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 24th और 25th अक्टूबर 2024
The Severe Cyclonic Storm “DANA” is very likely to move north-northwestwards and cross north Odisha and West Bengal coasts between Puri and Sagar Island close to Bhitarkanika and… pic.twitter.com/vWT0WaAhum
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2024
ओडिशा: चक्रवाती तूफान 'दाना' का खतरा
ओडिशा के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने चिंता बढ़ा दी है. यह भीषण चक्रवाती तूफान गुरुवार दोपहर ओडिशा तट के करीब पहुंचेगा, जिसके कारण तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने बताया कि यह तूफान ओडिशा के भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह पर 25 अक्टूबर की रात या 26 अक्टूबर की सुबह दस्तक दे सकता है. इस दौरान हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
राज्य सरकार ने तटीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर दी है, और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीमें राहत कार्यों के लिए तैनात की जा चुकी हैं.
पश्चिम बंगाल: रेड अलर्ट जारी
पश्चिम बंगाल के 9 जिलों में भीषण बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता शामिल हैं. अलीपुर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यहां 7 से 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है. तूफान के कारण समुद्र भी अशांत हो गया है, और रात में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश की संभावना है.
झारखंड: ऑरेंज अलर्ट जारी
चक्रवात 'दाना' का असर झारखंड के कई हिस्सों पर भी पड़ेगा. खासतौर पर कोल्हान क्षेत्र जिसमें पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले शामिल हैं, वहां भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि अगले 24 घंटों में 115 से 204 मिमी तक बारिश हो सकती है. तेज हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और गरज के साथ बारिश होगी.