Fact Check: क्या आज, 28 जुलाई को बैंक बंद हैं? 'द्रुक्पा त्शे ज़ी' त्योहार को लेकर उड़ रही है अफवाह, जानें सच्चाई
Is July 28 a bank holiday? Read the article below to know the answer. (Photo credits: LatestLY)

Is July 28 a Bank Holiday: सोशल मीडिया पर आज एक सवाल तेजी से वायरल हो रहा है और पूछा जा रहा है कि क्या 28 जुलाई को बैंक बंद हैं? कई लोग दावा कर रहे हैं कि द्रुक्पा त्शे ज़ी (Drukpa Tshe-zi) नाम के त्योहार की वजह से आज देशभर में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. कुछ लोग तो बैंक जाकर वापस भी लौट आए क्योंकि उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाई. लेकिन असलियत क्या है? क्या वाकई पूरे देश में आज बैंकों की छुट्टी है? सबसे पहले आपको बता दें कि द्रुक्पा त्शे ज़ी (Drukpa Tshe-zi) एक बौद्ध पर्व है, जिसे खासकर सिक्किम और हिमालयी क्षेत्रों में मनाया जाता है.

यह दिन भगवान बुद्ध के पहले उपदेश की स्मृति में मनाया जाता है और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए एक पवित्र दिन होता है.

ये भी पढें: Fact Check: क्या 30 सितंबर से ATM में नहीं मिलेगा ₹500 का नोट? जानें वायरल दावे की सच्चाई

केवल सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक

अब सवाल आता है कि क्या इस मौके पर सभी राज्यों में बैंक बंद रहते हैं? तो इसका सीधा और साफ जवाब है, 'नहीं'. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की आधिकारिक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 28 जुलाई को केवल सिक्किम राज्य में बैंक बंद रहेंगे. इसका मतलब है कि यह एक क्षेत्रीय अवकाश है, न कि पूरे भारत के लिए.

तो अगर आप दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर या किसी अन्य राज्य में रहते हैं, तो आपके इलाके में बैंक आज पूरी तरह से खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम करेंगे. आपको बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

RBI ने कोई नोटिस जारी नहीं किया

दरअसल, कई बार सोशल मीडिया पर आधी-अधूरी जानकारी वायरल हो जाती है और लोग बिना पुष्टि के उस पर यकीन कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ, जब कुछ यूजर्स ने दावा कर दिया कि आज पूरे देश में बैंक बंद हैं. लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसा कोई ऑल-इंडिया लेवल का नोटिस जारी नहीं किया है.

अब समझिए कि करना क्या है?

अगर आप सिक्किम में हैं, तो आज बैंक बंद मिल सकते हैं. लेकिन बाकी सभी राज्यों में बैंकिंग सेवाएं आज भी सामान्य रूप से चालू हैं. इसलिए अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है, तो आप बेझिझक जाकर निपटा सकते हैं.