RBI ₹500 Notes ATM Ban September Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़ा दावा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI 25 सितंबर 2025 से देशभर के एटीएम में ₹500 के नोट देना बंद कर देगा. इस दावे को लेकर लोग भ्रम में हैं, कुछ लोग घबरा भी रहे हैं. लेकिन क्या वाकई ऐसा कोई फैसला लिया गया है? चलिए, आपको बताते हैं सच्चाई. एक्स यूजर @amitmalikmalik ने पोस्ट करते हुए दावा किया कि RBI अब ₹500 के नोट को धीरे-धीरे एटीएम से हटाने की तैयारी कर रहा है.
उनके मुताबिक इसका मकसद है कि जनता UPI का ज़्यादा इस्तेमाल करे, ताकि सरकार को डिजिटल लेनदेन से ज्यादा टैक्स और कमाई मिल सके. उन्होंने इसे ‘GST के जाल’ में फंसाने की चाल बताया.
ये भी पढें: Fact Check Fact Check: क्या वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टेस्ट टीम के नए टेस्ट कोच? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
30 सितंबर तक एटीएम से 500 रुपये के नोट निकालना बंद?
🚨🇮🇳RBI has told all banks to stop giving out ₹500 notes from ATMs by 30th September.
The goal is to make sure 75% of all bank ATMs follow this by then, and hit 90% compliance by 31st March 2026.
Going forward, ATMs will only give ₹100 and ₹200 notes.💵
Cons🔻
▪️Black… pic.twitter.com/GTRzrXd0Ik
— amit malik (@amitmalikmalik) June 3, 2025
सिर्फ ₹100 और ₹200 के नोट ही रहेंगे?
🚨🇮🇳RBI has told all banks to stop giving out ₹500 notes from ATMs by 30th September.
The goal is to make sure 75% of all bank ATMs follow this by then, and hit 90% compliance by 31st March 2026.
Going forward, ATMs will only give ₹100 and ₹200 notes.💵
Cons🔻
▪️Black… pic.twitter.com/jjJP8HLbZX
— Sumit Kapoor (@moneygurusumit) June 3, 2025
'ATM में सिर्फ ₹100 और ₹200 के नोट रहेंगे'
इतना ही नहीं, एक वेरिफाइड यूजर @moneygurusumit ने भी दावा किया कि आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि 30 सितंबर तक अधिकतर एटीएम से ₹500 के नोट देना बंद कर दें. आगे ये भी कहा गया कि 2026 तक 90% एटीएम में सिर्फ ₹100 और ₹200 के नोट ही रहेंगे.
इन दावों को सुनकर कई लोग परेशान हो गए, खासकर वो लोग जो अब भी कैश लेन-देन को प्राथमिकता देते हैं. छोटे दुकानदारों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों में इस खबर को लेकर चर्चा तेज हो गई.
वायरल दावा पूरी तरह से भ्रामक
लेकिन इस वायरल दावे की जांच की तो पता चला कि यह पूरी तरह से भ्रामक है. जब गूगल पर कीवर्ड्स सर्च किए गए और तो इसी दौरान प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) का फैक्ट चेक मिला. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि RBI ने 500 रुपये के नोटों को लेकर कोई भी नई घोषणा नहीं की है.
PIB ने बताया कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर फैल रही ये बातें फर्जी हैं. न तो आरबीआई ने कोई सर्कुलर जारी किया है और न ही ऐसी कोई योजना है जिसमें 500 रुपये के नोट को बंद करने या एटीएम से हटाने की बात हो. लोग बिना पुष्टि के ऐसे दावे शेयर कर रहे हैं, जिससे अफवाहें फैल रही हैं.
500 रुपये के नोट पूरी तरह वैध
RBI की ओर से भी साफ किया गया है कि 500 रुपये के नोट पूरी तरह वैध हैं और चलते रहेंगे. किसी भी खबर पर भरोसा करने से पहले उसकी पुष्टि आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय न्यूज सोर्स से जरूर करें.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे कि "500 रुपये के नोट 25 सितंबर से एटीएम से हट जाएंगे" पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं. RBI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. आप 500 रुपये के नोट का इस्तेमाल पहले की तरह कर सकते हैं.













QuickLY