Fact Check: क्या वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टेस्ट टीम के नए टेस्ट कोच? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
Gautam Gambhir(Photo Credits FB)

Fact Check: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही गौतम गंभीर को हटाकर वीवीएस लक्ष्मण को भारत की टेस्ट टीम का नया कोच नियुक्त कर सकता है. यह दावा ऐसे समय में सामने आया है जब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और चौथे टेस्ट में भी टीम मुश्किल स्थिति में है. वायरल हो रही इस पोस्ट को अब तक 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 530 से अधिक बार रीपोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है कि “गंभीर को हटाया जाएगा और वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जाएगी.” हालांकि, इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बीसीसीआई या किसी वरिष्ठ अधिकारी ने अब तक इस तरह के किसी निर्णय की घोषणा नहीं की है. क्या सुनील गावस्कर ने IND बनाम ENG चौथे टेस्ट मैच में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए गौतम गंभीर को ठहराया जिम्मेदार? जानिए इस भ्रामक वीडियो की सच्चाई

क्या वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टेस्ट टीम के नए टेस्ट कोच? देखें वायरल पोस्ट

क्या वास्तव में गंभीर को हटाया जा सकता है?

गौतम गंभीर को 2024 के अंत में भारत का हेड कोच बनाया गया था और उनकी नियुक्ति को सभी प्रारूपों के लिए मान्यता दी गई थी. उनके कार्यकाल की शुरुआत में भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर बड़ी सफलता हासिल की थी. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कमजोर रहा है. गंभीर के कार्यकाल में भारत ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें केवल 4 में जीत हासिल हुई है. टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से करारी हार भी मिली थी.

इसके बावजूद, बीसीसीआई कभी भी सीरीज के बीच में कोच को नहीं हटाता, और गंभीर को हटाने को लेकर कोई आधिकारिक बातचीत सामने नहीं आई है. बोर्ड की परंपरा के अनुसार, ऐसे बड़े निर्णय सीरीज के खत्म होने के बाद समीक्षा बैठक में लिए जाते हैं.

वीवीएस लक्ष्मण की भूमिका क्या है?

वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख हैं और उन्होंने कई बार अंतरिम कोच की भूमिका निभाई है, खासकर जूनियर या B टीमों के साथ. उनकी विशेषज्ञता को देखते हुए यह संभव है कि भविष्य में बोर्ड उन्हें टेस्ट क्रिकेट में कोई जिम्मेदारी दे, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि उन्हें गंभीर की जगह टेस्ट कोच बनाया जाएगा.

फैक्ट चेक नतीजा

  • वायरल पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है.
  • गौतम गंभीर को हटाए जाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
  • बीसीसीआई आमतौर पर सीरीज के बीच में कोच को नहीं बदलता.
  • वीवीएस लक्ष्मण को लेकर भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.