P. Chidambaram’s Controversial Remark on Operation Sindoor: सदन में आज ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होने वाली है. बहस से पहले पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या NIA को आतंकी पाकिस्तान से आने का कोई ठोस सबूत मिल गए है. उन्होंने कहा कि इस मामले में स्पष्ट प्रमाण होना चाहिए. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
बीजेपी प्रवक्ता ने चिदंबरम को घेरा
बीजेपी प्रवक्ता सहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान हमेशा से पाकिस्तान के समर्थन में रहे हैं. उन्होंने कहा कि बलाकोट में हुए सर्जिकल स्ट्राइक और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी कांग्रेस ने सबूत मांगने की बात कही, जबकि सबूत मिलने के बाद भी उन पर भरोसा नहीं किया जाता. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं का हाथ हमेशा पाकिस्तान के साथ रहा है. यह भी पढ़े: Monsoon Session of Parliament: ऑपरेशन सिंदूर पर आज संसद में बड़ी बहस, क्या राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट हो पाएंगे विपक्ष और सरकार?
BJP ने किया पलटवार
🔴 #BREAKING | 'कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ' - चिदंबरम के बयान पर बीजेपी का पलटवार #Congress | #OperationSindoor | #PChidambaram | @vikasbha | @akhileshsharma1 pic.twitter.com/pKGU6m3NQz
— NDTV India (@ndtvindia) July 28, 2025
संसद में ऑपरेशन सिंदूर-पहलगाम आतंकी हमले पर बहस
मानसून सत्र में आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर बहस होने वाली है. लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बहस की शुरुआत करेंगे और भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर का विस्तृत विवरण देंगे.
बहस लगभग 16 घंटे तक चलेगी
यह बहस लगभग 16 घंटे तक चलेगी, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल होंगे. वे पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के व्यापक प्रभावों पर सरकार का पक्ष प्रस्तुत करेंगे.













QuickLY