Jharkhand: लाखों ग्रामीण परिवारों तक पहुंचेगा स्वच्छ पानी, घर-घर नल से जल पहुंचाना सोरेन सरकार का लक्ष्य
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

झारखंड (Jharkhand) की हेमंत सोरेन सरकार राज्य के ग्रामीण इलाकों में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. दिसंबर 2021 तक राज्य में करीब 10 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है. अब सरकार 59.23 लाख ग्रामीण परिवारों को चरणबद्ध तरीके से वर्ष 2024 तक नल से जल पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. 34.20 लाख परिवारों पानी पहुंचाने की योजनाएं अनुमोदित कर दी गई हैं. हमारी सरकार ने जितनी कार्ययोजनाएं बनायी हैं, झारखंड में उनका प्रभाव 25-30 वर्षों तक दिखेगा : सीएम हेमंत सोरेन. 

इनमें से 7.85 लाख परिवारों तक पानी पहुंचाने के लिये 5401 करोड़ की 85 (बहुग्राम पेयजलापूर्ति) योजनाओं और 10.92 लाख परिवारों के लिये 3842 करोड़ की 44458 (लघु या एकल ग्राम पेयजलापूर्ति) के लिए योजनाओं का 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शिलान्यास किया गया है.

प्रत्येक व्यक्ति को हर दिन 55 लीटर स्वच्छ जल

योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 55 लीटर स्वच्छ पानी प्रदान करने का प्रावधान है, जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लुए सभी गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सहयोग से चरणबद्ध तरीके के ग्राम कार्य योजना तैयार किया जा रहा है. जिससे ग्राम सभा के माध्यम से अनुमोदित किया जा रहा है. प्रत्येक परिवार को योजना के अंतर्गत नल से जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पाइपलाइन जलापूर्ति सरंचना के विकास पर पेयजल और स्वच्छता विभाग का जोर है.

इसी के साथ, 9830.28 करोड़ की जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया, जिससे 19.99 लाख परिवारों में रहने वाले करीब एक करोड़ ग्रामीण आबादी को इस योजना का लाभ मिलेगा. शेष 15.06 लाख परिवारों में से 7.47 लाख परिवारों में जल से नल योजना का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इसका भी अनुमोदन जल्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा बाकी के 7.58 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ देने के लिए मार्च 2022 तक योजनाओं का डीपीआर तैयार किया जाएगा.

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों और ग्रामीण संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण पेयजल की उपलब्धता निरंतर हो यह झारखंड सरकार संकल्प है. सरकार का उदेश्य ग्रामीण परिवारों में स्वछता, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान के साथ 2024 तक हर ग्रामीण परिवार को घरेलू नल से जल कनेक्शन उपलब्ध कराना है.