Jharkhand: धनबाद में पेड़ से लटकता मिला छात्र का शव, इलाके में फैली सनसनी
Representational Image | PTI

धनबाद, 4 जून : झारखंड के धनबाद में मोहुलबनी के पास जंगल में बुधवार को एक छात्र का शव पेड़ से लटका मिला. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राजू कुमार महतो के रूप में हुई है, जो सिंदरी कॉलेज में बीए पार्ट-2 का छात्र था. बताया गया कि कुछ बच्चे मोहुलबनी ओबी डंप के पास स्थित जंगल की तरफ घूमने गए थे, तो उन्होंने शव लटका देखा. इसके बाद उन्होंने राजू के घरवालों को सूचना दी.

इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. मृतक राजू के परिजनों का कहना है कि वह सुबह शौच के लिए बाहर गया था. कुछ देर बाद घटना की सूचना मिली. आशंका जताई जा रही है कि राजू ने आत्महत्या की है. हालांकि, परिजनों ने किसी तरह का तनाव होने की बात से इनकार किया है. पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है. इधर, झारखंड के जमशेदपुर में परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास एक कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान बिहार के सीवान निवासी 40 वर्षीय वरुण कुमार तिवारी के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Bihar: गया में ज़मीन विवाद को लेकर शख्स को पेड़ से बांधकर पीटा; मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बचाया

बताया गया कि बुधवार को जब कुछ लोग नहाने के लिए सार्वजनिक कुएं पर गए, तब उन्होंने पानी में शव तैरता देखकर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. परसुडीह थाने के पुलिस अफसर ने बताया कि इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है.