
इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में लेबनान का संगठन हिज्बुल्ला भी इजराइल पर हमले कर रहा है. लेबनान की ओर से हिज्बुल्ला के लड़ाकों द्वारा इजराइल पर प्रहार जारी है. इसके जवाब में इजराइली सेना भी जैसे को तैसा की तर्ज पर जवाब देते हुए हिज्बुल्ला के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है. आईडीएफ की ओर से बताया गया कि बीते कुछ घंटों में, आईडीएफ ने लेबनान की सीमा पर हिज्बुल्ला से संबंधित ठिकानों पर हमला किया. इजराइली सेना के मुताबिक, इजराइली सेना की ताजा बमबारी में हिज्बुल्ला का ठिकाना तबाह हो गया. हिजबुल्ला की गुस्ताखी के बाद इजराइल ने लेबनान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में हिजबुल्ला सदस्य मारा गया. Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल के बाद अब चर्च पर अटैक, कई की मौत; हमास ने इजराइल को ठहराया जिम्मेदार.
लेबनान सीमा पर तनाव बढ़ा
लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. इस आशंका के बीच हुई है कि लेबनान तक युद्ध फैल सकता है. लेबनान के हिज्बुल्ला ने फलस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के प्रति समर्थन जताया है. इजराइल लेबनान के इस सशस्त्र संगठन को अपना बहुत बड़ा खतरा मानता है. हिज्बुल्ला ने कहा है कि गाजा पट्टी में इजराइली सेना के घुसने से तनाव स्थिति बिगड़ेगी. इजराइल ने धमकी दी है कि यदि हिज्बुल्ला नया मोर्चा खोलता है तो सभी लेबनानवासी दुष्परिणाम झेलेंगे.
दुश्मनों से घिरे इजराइल को अमेरिका का सहारा
अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने गुरुवार को इजराइल की ओर जा रही मिसाइलों को मार गिराया. उत्तरी लाल सागर में अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस कार्नी ने यमन में हूती बलों द्वारा दागी गई तीन मिसाइलें और कई ड्रोन नष्ट कर दिये. यह कार्रवाई इजराइल की रक्षा में अमेरिकी सेना द्वारा उठाए गए पहले कदम का प्रतिनिधित्व करती है. इस बीच इराक और सीरिया में अमेरिकी शिविरों को बार-बार ड्रोन हमलों से निशाना बनाया गया.
तीसरे मोर्चे पर शुरू होगा युद्ध
इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका ने कहा है आईडीएफ को तीसरे मोर्चे पर युद्ध शुरू नहीं करना चाहिए. अमेरिका ने इजराइल से हिज्बुल्ला के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू नहीं करने की अपील की है. यूएस की ओर से कहा गया है कि वो अभी युद्ध को गाजा से आगे बढ़ने से रोकने के लिए काम कर रहा है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 3,785 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं. अधिकारियों ने कहा कि लगभग 12,500 लोग घायल हुए हैं और अनुमान है कि अन्य 1,300 लोग मलबे में दबे हुए हैं. इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग हमास के घातक हमले के दौरान मारे गए नागरिक हैं. वहीं, अन्य 200 लोगों का अपहरण कर लिया गया है. इजराइली सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने 203 बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया है.