Today's Googly: स्टारफिश और जेलीफिश में से कौन है मछली? जानिए गूगल गूगली का जवाब
Photo Credit- Pixabay

Inmein Se Kaun Si Machli Hai? Starfish Ya Jellyfish: क्या आपने कभी सोचा है कि स्टारफिश और जेलीफिश, जिनके नाम में 'फिश' है, असल में मछली हैं या नहीं? चलिए हम आपको गूगल गुगल के आज के सवाल का सही जवाब बताते हैं. दरअसल, मछली कहलाने के लिए कुछ खास जैविक शर्तें होती हैं, जैसे कि गिल्स (गलफड़े), फिन्स (पंख) और रीढ़ की हड्डी यानी बैकबोन का होना जरूरी है. यही चीजें किसी भी जीव को ‘सच्ची मछली’ यानी True Fish बनाती हैं.

अब अगर हम जेलीफिश की बात करें तो इसमें न तो गिल्स होते हैं, न फिन्स और न ही रीढ़ की हड्डी. ऐसे में इसे मछली कहना गलत है. जेलीफिश असल में Cnidaria नाम के जीवों के वर्ग में आती है.

ये भी पढें: Today’s Googly by Google: ‘Jingle Bells’ गाना किस फेस्टिवल के लिए लिखा गया था? एक क्लिक में जानें सही जवाब

स्टारफिश भी मछली नहीं है

इसी तरह स्टारफिश भी मछली नहीं है. यह Echinodermata नाम के जीवों के वर्ग में आती है और ज्यादातर समंदर के फर्श से चिपकी रहती है. अब रही बात सिल्वरफिश की, तो ये कोई पानी में तैरने वाली मछली नहीं बल्कि एक छोटा-सा कीड़ा होता है, जो अक्सर घरों में दिख जाता है. इसका मछलियों से कोई लेना-देना नहीं है.

फिर डॉग फिश क्या है?

अब बचता है डॉगफिश, यही एकमात्र ऐसा जीव है जिसे ‘सच्ची मछली’ माना जा सकता है. ये Chondrichthyes वर्ग की मछली है, जिसका ढांचा कार्टिलेज (soft हड्डी) से बना होता है. इसके पास गलफड़े, फिन्स और रीढ़ की हड्डी होती है, इसलिए इसे सही मायनों में मछली माना जाता है.

Aquaculture का बढ़ा चलन

आज के समय में मछली पालन यानी Aquaculture का चलन भी बढ़ गया है, जहां ट्यूना, सैल्मन, ट्राउट जैसी मछलियों को पाला जाता है. इससे प्रोटीन का अच्छा स्रोत मिल रहा है, लेकिन पर्यावरणीय खतरे भी बढ़े हैं.