नया साल (New Year 2021) शुक्रवार से शुरू हो रहा है. 1 जनवरी 2021 से चेक पेमेंट, एलपीजी सिलेंडर की कीमत, जीएसटी, यूपीआई ट्रांजेक्शन से लेकर कई नियम बदल जाएंगे, जिनका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा. आपके लिए यह जरूरी है कि इन बदलावों के लिए आप पहले से ही खुद को तैयार कर लें. 1 तारीख से जरूरी सेवाओं से जुड़े बहुत से बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपको जानने जरूरी है. इन नए नियमों का पैसों के लेनदेन, बीमा, चैटिंग, खरीददारी और अन्य कई रोजमर्रा के कामों पर असर पड़ेगा.
हम आपको नए साल में होने वाले10 बड़े बदलाव बता रहे हैं. Bank Holidays in 2021: अगले साल इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, पढ़े बैंक अवकाशों की पूरी लिस्ट.
1. चेक पेमेंट रूल
बैंकिंग धोखाधड़ी की जांच करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ महीने पहले चेक के लिए 'Positive Pay System' शुरू करने का निर्णय लिया था, जिसके तहत 50,000 रुपये से अधिक के पेमेंट के लिए जरूरी डीटेल को फिर से कंफर्म करने की जरूरत होगी. पॉजिटिव पे सिस्टम का यह नियम 1 जनवरी 2021 से लागू होगा. आरबीआई ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. इस सिस्टम से फर्जी चेक के जरिए होने वाले फ्रॉड को कम किया जा सकेगा. PAN Card in 10 Minutes: सिर्फ 10 मिनट में कैसे बनवाएं पैन कार्ड, यहां समझें पूरी प्रोसेस.
2. कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट की लिमिट में बढ़ोतरी
COVID-19 महामारी के बाद से देश में डिजिटल पेमेंट के चलन में तेजी आई है. सरकार द्वारा भी लोगों को डिजिटल और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह कई बार दी जा चुकी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 जनवरी से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के मकसद से कॉन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए भुगतान की सीमा 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपए करने जा रहा है. अभी यह लिमिट 2000 रुपये है. बढ़ी हुई लिमिट 1 जनवरी 2021 से लागू होगी.
3. चुनिंदा फोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp
पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp 1 जनवरी से कुछ स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा. इसमें एंड्रॉयड और आईफोन दोनों शामिल हैं. WhatsApp पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करेगा. WhatsApp एफएक्यू सेक्शन पर दी गई जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप केवल एंड्रॉइड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम या नए और साथ ही आईओएस 9 और नए पर चलने वाले आईफोन पर चल पाएगा. आईफोन 4 तक के सभी आईफोन मॉडल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट खो देंगे.
4. कार की कीमतें
नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा. कंपनियां जनवरी से कारों की कीमत में इजाफा कर रही हैं. मारुति सुजुकी, फॉर्ड इंडिया और किआ मोटर्स 1 जनवरी 2021 से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली हैं. मारुति ने ऐलान कर दिया है, जनवरी से मारुति की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी जनवरी से अपनी सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.
5. लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए जीरो लगाना होगा
पूरे देश में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए नंबर डायल करने से पहले 0 लगना होगा. इसके अलावा डायलिंग प्लान में कोई बदलाव नहीं होगा.
6. UPI पेमेंट
यूजर्स को अमेजन पे, Google पे और फोन पे से लेनदेन पर अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है. एनपीसीआई ने 1 जनवरी से थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंस सर्विस पर एक्सट्रा शुल्क लगान का फैसला किया है. एनपीसीआई ने नए साल पर थर्ड पार्टी ऐप के ऊपर 30 फीसदी का कैप लगा दिया है. हालांकि पेटीएम इस दायरे में नहीं है. पेटीएम को इस शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होगी.
7. गैस सिलेंडर की कीमत
तेल कंपनियां हर महीने पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की दरों पर निर्भर करता है. नए साल पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा भी किया जा सकता है और कीमतों में राहत भी दी जा सकती है.
8. GST रिटर्न
सालाना पांच करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे कारोबारियों को अगले साल जनवरी से वर्ष के दौरान सिर्फ 4 सेल्स रिटर्न फाइल करने होंगे. इस समय कारोबारियों को मासिक आधार पर 12 रिटर्न (GSTR 3B) दाखिल करने होते हैं. इसके अलावा 4 GSTR 1 भरना होता है. नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने होंगे. इनमें 4 जीएसटीआर 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न शामिल हैं.