
T20 Mumbai League 2025: टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (TATA Indian Premier League 2025) का समापन हो गया हैं. आईपीएल (IPL) के ख़त्म होने के बाद भी फैंस का मनोरंजन जारी रहेगा. आज यानी 4 जून से टी20 मुंबई लीग 2025 (T20 Mumbai League 2025) का आगाज होने जा रहा हैं. टी20 मुंबई लीग एक बार फिर से शुरु होने वाली है. यह लीग 6 साल बाद फिर शुरु हो रही हैं. इस लीग में मुंबई के युवा क्रिकेटरों को अपना जलवा दिखाने का सुनहरा मौका हैं. पिछले महीने 7 मई को इस लीग का ऑक्शन हुआ था. इस लीग में कुल 8 टीम हिस्सा लेने वाली हैं. इस लीग का तीसरा सीजन 26 मई से 8 जून के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: England Beat West Indies, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में किया क्लीन स्वीप; यहां देखें ENG बनाम WI मैच का स्कोरकार्ड
इस टी20 मुंबई लीग में आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, अंशुल कंबोज जैसे युवा खिलाड़ियों अपना हुनर दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ जैसे मशहूर चहरे भी इस लीग में नजर आएंगे. टी20 मुंबई लीग के ऑक्शनमें आयुष म्हात्रे, मुशीर खान और अंशुल कंबोज जैसे युवा खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई थी. इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे धुरंधर खिलाड़ियों के नाम भी इस निलामी में शामिल थे.
बता दें कि यह लीग पहले 26 मई से शुरु हो रही थी. लेकिन आईपीएल के शेड्यूल में हुए बदलाव के बाद इस लीग के शेड्यूल को भी बदलना पड़ा है. चलिए टी20 मुंबई लीग के शेड्यूल पर नजर डालते हैं.
4 जून से 12 जून तक खेली जाएगी लीग
टी20 मुंबई लीग का तीसरा सीजन 4 जून से शुरु होगा और 12 जून को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में 9 दिनों तक चलने वाली इस लीग में क्रिकेट फैंस को भरपुर क्रिकेट के मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस लीग में हर एक 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि मुंबई के दो मैदानों पर यह सभी मुकाबले खेले जाने हैं. जिसमें वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम का नाम शामिल है.
कितने बजे शुरु होंगे मैच
इस लीग में हर दिन 4 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग के दो मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे और दो मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे. वानखेड़े पर होने वाले मुकाबलों में पहला मैच 2:30 बजे शुरु होगा और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि डीवाई पाटिल स्टेडियम पर पहला मैच सुबह 10:30 बजे से शुरु होगा और दूसरा मैच शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा.
कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
टी20 मुंबई लीग के सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और JIOHotstar पर होगा. इस लीग में हर दिन 4 मैच देखने को मिलेंगे. सभी मुकाबलों के समय अलग-अलग रखे गए हैं. क्रिकेट फैंस आसानी से इन चारों मैचों के लाइव प्रसारण का लुत्फ उठा सकें.
फाइनल के लिए होगा रिजर्व डे
टी20 मुंबई लीग के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे तय किया गया है. यानी कि अगर किसी भी वजह से फाइनल मुकाबला 12 जून को नहीं हो पाता है. तब 13 जून को बतौर रिजर्व डे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जबकि सेमीफाइनल मैचों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है.