Special Local Trains: महापरीनिर्वाण के मौके पर डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश से लोग मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि पहुंचते है. जिसके कारण लोगों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. मध्य रेलवे की ओर से 5 और 6 दिसंबर को 12 अतिरिक्त लोकल चलाने का फैसला लिया गया है.
मध्य रेलवे डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 5 और 6 दिसंबर की मध्यरात्रि के बीच परल-कल्याण और कुर्ला-पनवेल स्टेशनों के बीच 12 अतिरिक्त स्पेशल लोकल चलाई जाएंगी.ये लोकल सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. जिससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी और उन्हें भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही सेंट्रल रेलवे प्रशासन ने अनुरोध किया है कि सभी यात्री यात्रा टिकट निकालकर ही यात्रा करें. ये भी पढ़े:Mumbai: डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के महापरीनिर्वाण पर मध्य रेलवे का बड़ा फैसला, 2 से लेकर 9 दिसंबर तक नहीं मिलेगी प्लेटफ़ॉर्म टिकट
कुर्ला-परेल स्पेशल लोकल दोपहर 12.45 बजे कुर्ला से रवाना होगी और दोपहर 1.05 बजे परेल पहुंचेगी. कल्याण-परेल स्पेशल लोकल आधी रात 1.00 बजे कल्याण से रवाना होगी और 2.15 बजे परेल पहुंचेगी. ठाणे- परेल स्पेशल लोकल रात 2.10 बजे ठाणे से रवाना होगी और 2.55 पर परेल पहुंचेगी.
परेल -ठाणे स्पेशल लोकल रात को 1.15 बजे परेल से रवाना होगी और 1.55 बजे ठाणे पहुंचेगी. परेल -कल्याण स्पेशल लोकल रात 2.25 बजे परेल से रवाना होगी और 3.40 पर कल्याण पहुंचेगी. परेल-कुर्ला स्पेशल लोकल परेल से रात 3.05 बजे निकलेगी और 3.20 बजे कुर्ला पहुंचेगी.
हार्बर रूट पर वाशी -कुर्ला स्पेशल लोकल वाशी से रात 1.30 बजे निकलेगी और और रात को 2.10 बजे बजे कुर्ला पहुंचेगी. पनवेल -कुर्ला पनवेल से रात को 1.40 बजे निकलेगी और रात को 2.45 बजे कुर्ला पहुंचेगी. वाशी -कुर्ला लोकल वाशी से रात को 3.10 बजे निकलेगी और 3.40 को कुर्ला पहुंचेगी.
कुर्ला-वाशी लोकल स्पेशल ट्रेन रात 2.30 बजे कुर्ला से रवाना होगी और 3.00 बजे वाशी पहुंचेगी. कुर्ला-पनवेल लोकल स्पेशल ट्रेन रात को 3.00 बजे कुर्ला से रवाना होगी और सुबह 4.00 बजे पनवेल पहुंचेगी. कुर्ला-वाशी स्पेशल लोकल कुर्ला से 4 बजे रवाना होगी और 4:35 बजे वाशी पहुंचेंगी.