Mumbai: डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के महापरीनिर्वाण पर मध्य रेलवे का बड़ा फैसला, 2 से लेकर 9 दिसंबर तक नहीं मिलेगी प्लेटफ़ॉर्म टिकट
Mumbai Local Train- Photo Credits WC

मुंबई, महाराष्ट्र: डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की 6 दिसंबर को पुण्यतिथि है. इस मौके पर पूरे देश से दादर के चैत्यभूमि में उनके दर्शन के लिए लोग पहुंचते है. मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न हो, इसलिए रेलवे ने अहम फैसला लिया है. मध्य रेलवे ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकटो पर रोक लगाई है. ये रोक 2 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक रहेगी.

रेलवे स्टेशनों की भीड़ कम करने को लेकर ये निर्णय लिया गया है. महापरीनिर्वाण के मौके पर पुरे देश से लोग मुंबई के दादर पहुंचते है और इसके साथ मुंबई के भी लोग दादर पहुंचते है. जिसके कारण सभी रेलवे स्टेशनों पर 4 दिसंबर से ही भीड़ दिखाई देना शुरू हो जाता है और दूर दराज से लाखों लोग दो दिन पहले से ही मुंबई के दादर में पहुंचना शुरू कर देते है. ये भी पढ़े:Central Railway Decision: बांद्रा हादसे के बाद अब भीड़ वाले स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफ़ॉर्म टिकट, रेलवे ने लगाई रोक, जानें स्टेशन के नाम

बता दें की पिछले दिनों दिवाली के मौके पर बांद्रा टर्मिनस में एक्सप्रेस ट्रेन में घुसने के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसमें 9 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. उस दौरान भी रेलवे ने मुंबई समेत दुसरे शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भी प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगाई थी.