Rs 200 Cr Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही समें आया है. यहां प्रदेश के हमीरपुर जिले के बेहेरविन जट्टान गांव के बिजनेसमैन ललित धीमान को बिज्पी विभाग ने लाख नहीं बल्कि करोड़ के आंकड़ें में पिछले महीने का बिजली बिल 210.42 करोड़ रुपये का मिला. जिस बिल को देखकर वह चकित रह गए, क्योंकि आमतौर पर वह महीने का बिजली बिल 2,500 रुपये के आसपास भरते थे, लेकिन इस बार बिल की राशि करोड़ों में थी.
बिजली विभाग ने मानी गड़बड़ी
बिजनेसमैन ललित धीमान को बिल मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत बिजली विभाग में की. विभाग ने अपनी गलती मानते हुए उन्हें उन्हें बताया गया कि यह बिल एक "तकनीकी गड़बड़ी" के कारण बढ़ा हुआ बिल भेजा गया था. इसके बाद, बिजली विभाग ने तुरंत बिल को सही किया और नया बिल 4,047 रुपये जारी किया. जिस बिल को बिजनेसमैन ललित धीमान ने भरा. यह भी पढ़े: यूपी: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, स्कूल को भेजा 618.5 करोड़ रुपये का बिल
वलसाड में भी इससे पहले एक परिवार को भेजा गया था बिल
यह पहली बार नहीं है जब किसी व्यक्ति को अत्यधिक बिल मिला हो. पिछले नवंबर में गुजरात के वलसाड जिले के एक दर्जी मुस्लिम अंसारी को भी 86.41 लाख रुपये का बिल मिला था. इस मामले की जांच की गई और पता चला कि एक तकनीकी गलती के कारण ही यह बिल जारी हुआ था.
गुजरात बिजली विभाग के भोरंज क्षेत्र के एसडीओ अनुराग चंदेल ने गड़बड़ी की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिल भेजा गया था, जिसे सुधार कर नया बिल जारी किया गया है.
दूसरे राज्यों में भी इस तरह के मामले आये हैं
बताना चाहेंगे कि इस तरह की गड़बड़ी सिर्फ गुजरात में ही नहीं. बल्कि दूसरे ही राज्यों में भी इस तरह की गड़बड़ी के मामले आ चुके हैं. शिकायत के बाद जिसे विभाग ने माना कि उससे गड़बड़ी हुई हैं.