Honey Rose Case: केरल के बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर की मुश्किलें बढ़ने वाली है. मलयालम अभिनेत्री द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मंगलवार को शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ BNS धारा 75 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल बॉबी चेम्मनूर को गिरफ्तार करने के बाद कलपेट्टा के AR कैम्प में पूछताछ की जा रही है.
दरअसल मलयालम अभिनेत्री हनी रोज ने मंगलवार को आभूषण व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी और उन पर उनके खिलाफ ‘‘बार-बार अश्लील टिप्पणी’’ करने का आरोप लगाया. रोज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से किये गए एक पोस्ट में यह आरोप लगाया. यह भी पढ़े: Anna University Sexual Harassment Case: अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न मामले की जांच करने चेन्नई पहुंची एनसीडब्ल्यू की टीम
बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर गिरफ्तार
Kalpetta (Wayanad), Kerala | Businessman Boby Chemmanur has been taken into Police custody in connection with the sexual harassment complaint filed by a Malayalam actress. Police registered a case against him under Sec 75 of BNS and IT ACT 67 on the complaint yesterday. Boby…
— ANI (@ANI) January 8, 2025
हालांकि शिकायत के बाद चेम्मनूर ने रोज के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्होंने जो कहा उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. चेम्मनूर द्वारा दी गई सफी के बाद भी केरल पुलिस ने अज उन्हें गिरफ्तार कर लिया.