Verify Aadhaar Digital Signature: आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. अधिकांश कामों के लिए हमें आईडी प्रुफ के तौर पर आधार कार्ड दिखाना पड़ता है. अगर आप अपने आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) वेरीफाई करना चाहते हैं? तो यहां हम आपको इसकी पूरी प्रकिया बता रहे हैं. बता दें कि आधार कार्ड पर मौजूद QR code को UIDAI ने डिजिटली साइन किया है. ये सिक्योर और टेम्पर प्रूफ है. Beware of Instant Loan Apps: फर्जी लोन ऐप्स कर सकते हैं अकाउंट खाली, बचने के लिए फॉलो करें SBI के ये सेफ्टी टिप्स.
वेलिडेट साइन सुनिश्चित करता है कि आपका ई-आधार कार्ड पूरी तरह से प्रामाणिक और अधिकृत है. नीचे दिए गए वीडियो में आप आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर वैलिडेट करने की पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं.
QR Code on all forms of #Aadhaar is digitally signed and secured.
Any Aadhaar can be verified using the QR code available on all forms of Aadhaar using #mAadhaarApp or Aadhaar QR code Scanner.@ceo_uidai @GoI_MeitY @mygovindia pic.twitter.com/4uX7MRexDi
— Aadhaar (@UIDAI) November 24, 2022
यहां देखें वीडियो
आधार कार्ड में Digital Signature है या नहीं ऐसे करें चेक
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड पर डिजिटल सिग्नेचर है या नहीं तो आपको आधार कार्ड में दर्ज विवरण में वैलिडिटी स्पेस को देखना होगा. अगर इस पर ''?'' का साइन है तो इसका मतलब है कि आपके डिजिटल आधार कार्ड में सिग्नेचर नहीं है.