
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: AUS vs SA, ICC WTC Final 2025: कगिसो रबाडा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ सकते हैं पीछे; डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में बस करना होगा ये काम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई हैं. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रवींद्र जडेजा अपनी फिरकी का जादू दिखाने के लिए बेताब हैं.
इंग्लैंड सरजमीं पर कुछ ऐसा रहा हैं रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
टीम इंडिया के कई प्लेयर्स के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है. इसमें रवींद्र जडेजा का भी नाम शामिल है. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में अब तक 12 मैचों में 29.18 के औसत से 642 रन बनाएं हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने एक शतकीय पारी भी खेली है. इसके अलावा गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 43.48 के औसत से कुल 27 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में इस सीरीज में रवींद्र जडेजा किस तरह का प्रदर्शन करते हैं इस पर सभी की नजरें रहेंगी.
इंग्लैंड में कोहराम मचा सकते हैं रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा अपनी घातक गेंदबाजी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अभी तक 80 टेस्ट मैचों में 323 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने टेस्ट मैचों में 15 बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा की फिरकी से बचना इंग्लैंड के लिए बहुत काफी मुश्किल होगा. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले पहले पायदान पर हैं. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.