हम सभी अपनी कई जरूरतों के लिए बैंक से लोन लेते हैं. लेकिन कई बार लोग लोन के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. मार्केट में ऐसे कई फर्जी लोन ऐप (Fake Loan App) हैं, जो इंस्टैंट लोन देने का दावा करते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इस तरह के फेक लोन ऐप से बचने की सलाह दी है. साथ ही इससे कैसे बचा जाए, इसके कुछ जरूरी तरीके भी बताए हैं. एसबीआई ने लोगों को बताया कि कैसे Instant Loan App की ठगी से बचा जा सकते हैं.
सेफ्टी टिप्स
- APP की ऑथेन्टिसिटी की अच्छी तरह पड़ताल करें.
- किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
- अनाधिकारिक Apps का इस्तेमाल न करें.
- App Permission पढ़ें.
- धोखाधड़ी वाले Apps के बारे में पुलिस को बताएं.
Please refrain from clicking on suspicious links or giving your information to a company posing as a Bank or Financial Company.
Report cybercrimes at - https://t.co/UPv14vfdd3#SBI #AmritMahotsav #NationWideAwarenessCampaign2022 #StayVigilant #CyberSafety@RBI pic.twitter.com/GTjpCeXyAy
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 22, 2022