How to Link PAN-Aadhaar: पैन-आधार कार्ड को कैसे करें लिंक? इसके लिए फॉलों करें ये आसान टिप्स
आधार कार्ड और पैन कार्ड (Photo Credits-Pixabay)

नई दिल्ली, 25 सितंबर. आपकी पहचान को दर्शाने में पैन कार्ड और आधार कार्ड का अहम रोल होता है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार पैन कार्ड (Pan Card) को आधार (Aadhar Card) से लिंक कराना बेहद जरूरी है. वैसे बैंक अकाउंट खोलने से लेकर हर जरूरी कामों में इन दोनों ही चीजों की आवश्यकता होती है. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा लें. सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए 31 मार्च 2021 आखिरी तारीख तय की है.

बता दें कि सरकार द्वारा दी गई इस अंतिम तारीख तक जो पैन कार्ड अगर आधार से नहीं लिंक होगा वह पैन बेकार हो जाएगा यानि कहीं भी काम नहीं करेगा. भारत में 50 करोड़ से अधिक पैन कार्ड जारी हुए हैं. जिसमें से 32.71 करोड़ पैन कार्ड आधार से लिंक हुए हैं. यह भी पढ़ें-PAN कार्ड बनवाने के लिए अब नहीं होगी डाक्यूमेंट की झंझट, ऐसे फटाफट Aadhaar से ऑनलाइन निपट जाएगा काम

पैन को ऑनलाइन ऐसे करें आधार कार्ड से लिंक-

सबसे पहले आप आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. इसके बाद आपको यहां आधार से लिंक करने का आप्शन दिखाई पड़ेगा जिसपर आप क्लिक करें. फिर आपके कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन पर एक अलग से पेज ओपन हो जाएगा. इस पेज पर आपको पैन और आधार की जानकारी भरनी पड़ेगी. यहां की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने फॉर्म को सबमिट करें. जिसके बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा.