PAN कार्ड बनवाने के लिए अब नहीं होगी डाक्यूमेंट की झंझट, ऐसे फटाफट Aadhaar से ऑनलाइन निपट जाएगा काम
आधार के जरिये तत्काल ऑनलाइन पैन सुविधा जल्द होगी शुरू (File Photo)

Instant PAN Card: अगर आप पैन कार्ड (PAN Card) बनवाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल केंद्र सरकार इसी महीने तत्काल ऑनलाइन पैनकार्ड (Permanent Account Number) जारी करने की सुविधा शुरू करने जा रही है. इसका मकसद लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR) करने में सहुलियत देना है. इसके साथ ही महज आधार कार्ड (Aadhaar Card) के जरिए बिना किसी अन्य पेपरवर्क के पैन नंबर प्राप्त किया जा सकेगा. हालांकि इस सुविधा का लाभ केवल आधार कार्ड धारक ही उठा सकते है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार आधार की जानकारियां प्रदान करने पर तत्काल ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की सुविधा फरवरी महीने से शुरू कर रही है. राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने बताया कि इसके लिए प्रणाली को तैयार किया जा रहा है. इस महीने से इसकी शुरुआत होगी. पैन या आधार की डिटेल्स अगर कर्मचारी ने कंपनी को नहीं दी तो लगेगा तगड़ा झटका

ऐसे बनेगा तत्काल पैन कार्ड-

कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स की वेबसाइट (incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाकर इसका लाभ उठा सकता है. उसे इसके लिये आधार संख्या प्रस्तुत करने की जरूरत होगी, इसके बाद उसे आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी` मिलेगा. ओटीपी से आधार की जानकारियों का सत्यापन होगा. इसके बाद तत्काल पैन जारी हो जाएगा और व्यक्ति अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे.

इसका सबसे बड़ा फायदा करदाताओं को होगा. दरअसल आधार के माध्यम से शीघ्र पैन करदाताओं को आवेदन फॉर्म भरने तथा आयकर विभाग में जाकर जमा करने से छुटकारा दिलाएगा. साथ ही पोस्ट ऑफिस के जरिए पैन कार्ड को व्यक्ति के पते पर पहुँचाने से भी छुटकारा मिल जाएगा.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करने के दौरान ऐलान किया था कि जल्द ही बिना किसी अन्य दस्तावेज दिए केवल आधार के माध्यम से तत्काल पैनकार्ड जारी किया जाएगा. वित्त मंत्री ने विस्तृत आवेदन फॉर्म को भरने की आवश्यकता के बिना आधार के माध्यम से शीघ्र ही ऑनलाइन पैनकार्ड को आवंटित किए जाने की बात कही थी.

गौर हो कि आयकर विभाग ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य किया है. अभी देश में 30.75 करोड़ से अधिक पैन धारक हैं. हालांकि 27 जनवरी 2020 तक 17.58 करोड़ पैन धारकों ने पैन के साथ आधार को नहीं जोड़ा था. पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 है. और इसके बाद ऐसे नहीं करने वालों का पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा.