ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है. रेलवे ने पानी के दाम बढ़ा दिए हैं. अब यात्रा के दौरान यात्रियों को पानी के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने रेलवे स्टेशन पर लगी वाटर वेंडिंग मशीनों से दिए जानेवाले पानी के दाम बढ़ा दिए हैं. रेलवे ने एक ग्लास पानी की कीमत को दोगुना करने का फैसला ले लिया है. जल्द ही बढ़ाए हुए दाम को लागू कर दिया जाएगा. रेलवे बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.
पानी के नए दाम: रेलवे ने 300 मिलीलीटर पानी की कीमत को बढ़ा कर 2 रुपये कर दिया है. यात्रियों को 300 मिलीलीटर पानी के लिए 1 रुपए चुकाने पड़ते थे. सबसे अधिक पानी की बिक्री इन श्रेणियों में ही होती है. आपको बता दें पैक पानी की बोतलों के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं. पहले 300 मिलीलीटर ग्लास पानी के लिए 1 रुपये चुकाने पड़ते थे. वहीं, आधे लीटर पानी के लिए 3 रुपये, एक लीटर पानी के लिए 5 रुपये और 2 लीटर पानी के लिए 8 रुपये देने पड़ते थे.
यह भी पढ़ें : IRCTC पर ऐसे बुक करें कन्फर्म तत्काल टिकट
दाम बढ़ाने का कारण : रेलवे का मानना है की पानी के दाम बढ़ाने से रेलवे को भी फायदा होगा. दरअसल स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने का काम रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी के पास है. आईआरसीटीसी ( IRCTC) ने ही रेलवे से दरों में संशोधन किए जाने की अपील की थी. कीमतें बढ़ने के बाद रेलवे की ओर से कॉन्ट्रैक्टरों से ली जाने वाली लाइसेंस फीस में भी वृद्धि की जाएगी. लाइसेंस फीस में कितनी वृद्धि की जाएगी इस पर आईआरसीटीसी के अधिकारी काम कर रहे हैं.