Weather Forecast For 3 September: कैसा रहेगा आज का मौसम? यहां जानें 3 सितंबर का पूर्वानुमान
Photo Credit- ANI

Weather Forecast For 3 September: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी 3 सिंतबर के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी किया है. आईएमडी ने मंगलवार को गुजरात के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ में और पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी विदर्भ और उसके आसपास के क्षेत्रों में दबाव के कारण मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

इसके चलते अगले 2 दिनों के दौरान मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं.

ये भी पढें: Telangana Rain: महबूबाबाद में बारिश के पानी में बहा रेलवे ट्रैक, खम्मम जिले में पलयार जलाशय हुआ ओवरफ्लो, सामने आया तेलंगाना के बाढ़ का भयावह VIDEO

यहां जानें 3 सितंबर का पूर्वानुमान: 

कैसा रहेगा आज का मौसम?

आज का मौसम दिल्ली: दिल्ली में 3 से 5 सितंबर के बीच मध्यम बारिश की उम्मीद है. इसके बाद अगले तीन दिनों में मानसून की बारिश की तीव्रता और प्रसार में कमी आएगी. आने वाला सप्ताहांत बादल छाए रहने, मध्यम हवा और छिटपुट बारिश के साथ काफी आरामदायक रहेगा.

आज का मौसम उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, 3 सितंबर को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश होने के आसार हैं. जबकि 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

आज का मौसम मध्य प्रदेश: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिन पूरे प्रदेश में भयंकर बारिश होगी. अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश का जोरदार असर देखने को मिलेगा. सितंबर महीने में बारिश अच्छी होने का अनुमान है.

आज का मौसम राजस्थान: तीन सितंबर से राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा. कोटा और उदयपुर संभाग में आगामी दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने सभी जिलों में इसका अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढें: Himanchal Pradesh: बारिश से 100 से अधिक सड़कें बंद, आठ जिलों में बाढ़ की चेतावनी

आज  का मौसम बिहार: मौसम विभाग के अनुसार, 3 सितंबर को दक्षिण पश्चिम बिहार के रोहतास, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पटना, गया और बागलपुर समेत दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, सीवान और सारण समेत उत्तर बिहार के जिलों में कुछ स्थानों पर 2.5 मिमी से 15.5 मिमी तक हल्की बारिश हो सकती है.

आज के मौसम पर स्काईमेट ने क्या कहा?

मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी कल यानी 3 सितंबर का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिमी गुजरात और लद्दाख में हल्की बारिश के आसार हैं.