दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) के इलाकों में सोमवार सुबह तेज बारिश देखने को मिली. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. राजधानी सहित उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
राजधानी दिल्ली में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. सोमवार सुबह राजधानी में 29 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि राजधानी में आज हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.
इंडिया गेट में जोरदार बारिश-
Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from an area near India Gate. pic.twitter.com/Gk47aSoV6L
— ANI (@ANI) June 22, 2020
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना-
Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Burari. India Meteorological Department (IMD) has predicted cloudy sky with light rain for today. pic.twitter.com/zfRVOvpdQO
— ANI (@ANI) June 22, 2020
बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाके में सड़कों पर पानी भर गया जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. न्यूज एजेंसी ANI ने बुराड़ी इलाके की तस्वीर जारी की है. यह भी पढ़ें- Monsoon Forecast 2020: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तराखंड में भारी वर्षा का अनुमान, मानसून के अनुकूल हो रही परिस्थितियां.
बुराड़ी में जलभराव-
Delhi: Waterlogging in some areas of Burari following rainfall in the national capital. pic.twitter.com/eOik204FnU
— ANI (@ANI) June 22, 2020
इससे पहले आईएमडी ने रविवार को कहा था, "23 जून से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे कहा, "अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और अगले 2-3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत और आसपास के मध्य भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा के जारी रहने की संभावना है.