Close
Search

दिल्ली नर्सरी दाखिला: ओपन नर्सरी से क्लास वन के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने वेबसाइट पर अपलोड किया एडमिशन फॉर्म

दिल्ली के निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में सत्र 2020-2021 के लिए नर्सरी, किंडर गार्टन और कक्षा एक में दाखिले की दौड़ शुक्रवार से शुरू हो गई है. शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा शहर के करीब 1700 निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने वेबसाइट पर दाखिले की प्रक्रिया और बिंदुओं को अपलोड कर दिया है.

Close
Search

दिल्ली नर्सरी दाखिला: ओपन नर्सरी से क्लास वन के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने वेबसाइट पर अपलोड किया एडमिशन फॉर्म

दिल्ली के निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में सत्र 2020-2021 के लिए नर्सरी, किंडर गार्टन और कक्षा एक में दाखिले की दौड़ शुक्रवार से शुरू हो गई है. शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा शहर के करीब 1700 निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने वेबसाइट पर दाखिले की प्रक्रिया और बिंदुओं को अपलोड कर दिया है.

देश IANS|
दिल्ली नर्सरी दाखिला: ओपन नर्सरी से क्लास वन के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने वेबसाइट पर अपलोड किया एडमिशन फॉर्म
किंडर गार्डन के बच्चे (Photo Credits: IANS)

दिल्ली (Delhi) के निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में सत्र 2020-2021 के लिए नर्सरी, किंडर गार्टन और कक्षा एक में दाखिले की दौड़ शुक्रवार से शुरू हो गई है. शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "शहर के करीब 1700 निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने वेबसाइट पर दाखिले की प्रक्रिया और बिंदुओं को अपलोड कर दिया है." इस संबंध में शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने पहले कहा था कि स्कूलों को गुरुवार तक वेबसाइट पर प्रक्रिया और बिंदुओं को अपलोड करना होगा. वहीं शुक्रवार से उन्हें फॉर्म उपलब्ध कराना होगा, इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तारीख की भी घोषणा करनी होगी.

इसमें यह भी कहा गया कि सभी निजी अनएडेड मान्यताप्राप्त स्कूल (Unaided Accredited School), जो प्री स्कूल (Pre-School), प्री प्राइमरी (Pre-Primary) और कक्षा एक स्तर में बच्चों का दाखिला ले रहे हैं, उन्हें ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखनी होंगी. डीओई ने अपने सकरुलर में कहा था, "माता-पिता से प्रवेश पंजीकरण शुल्क के तौर पर मात्र 25 रुपये (जो वापस नहीं होंगे) लिए जा सकते हैं. माता-पिता द्वारा विद्यालय के प्रोस्पेक्टस की खरीद वैकल्पिक होगी."

यह भी पढ़ें: दिल्ली नर्सरी दाखिला: ओपन नर्सरी से क्लास वन के एडमिशन की प्रक्रिया होगी शुरू, शुक्रवार से मिलेंगे फॉर्म

दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है. वहीं बच्चों के नाम की पहली सूची 24 जनवरी, 2020 को जारी होगी. सकरुलर के अनुसार, "12 फरवरी, 2020 को दूसरी सूची जारी की जाएगी, जबकि 16 मार्च, 2020 को दाखिला प्रक्रिया समाप्त करने की अंतिम तारीख है."

सकरुलर में आगे कहा गया, "सभी ड्रॉ पारदर्शी तरीके से अभिभावकों की मौजूदगी में किए जाएंगे. स्कूल को पहले ही ड्रॉ के सभी पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों को सूचित करना होगा. ड्रॉ की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और फूटेज स्कूल द्वारा संभाल कर रखा जाएगा. ड्रॉ में इस्तेमाल की जाने वाली पर्चियों को बॉक्स में डालने से पहले अभिभावकों को दिखाया जाएगा." सकरुलर में आगे कहा गया, "विभाग, सभी निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी के छात्रों का कम्प्यूटर के माध्यम से ड्रॉ आयोजित करेगा."

प्री-स्कूल(नर्सरी), प्री प्राइमरी (केजी) और कक्षा एक में दाखिला के लिए बच्चों की उम्र मार्च 31 तक प्रवेश के दौरान क्रमश: तीन साल, चार साल � IANS|

दिल्ली नर्सरी दाखिला: ओपन नर्सरी से क्लास वन के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने वेबसाइट पर अपलोड किया एडमिशन फॉर्म
किंडर गार्डन के बच्चे (Photo Credits: IANS)

दिल्ली (Delhi) के निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में सत्र 2020-2021 के लिए नर्सरी, किंडर गार्टन और कक्षा एक में दाखिले की दौड़ शुक्रवार से शुरू हो गई है. शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "शहर के करीब 1700 निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने वेबसाइट पर दाखिले की प्रक्रिया और बिंदुओं को अपलोड कर दिया है." इस संबंध में शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने पहले कहा था कि स्कूलों को गुरुवार तक वेबसाइट पर प्रक्रिया और बिंदुओं को अपलोड करना होगा. वहीं शुक्रवार से उन्हें फॉर्म उपलब्ध कराना होगा, इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तारीख की भी घोषणा करनी होगी.

इसमें यह भी कहा गया कि सभी निजी अनएडेड मान्यताप्राप्त स्कूल (Unaided Accredited School), जो प्री स्कूल (Pre-School), प्री प्राइमरी (Pre-Primary) और कक्षा एक स्तर में बच्चों का दाखिला ले रहे हैं, उन्हें ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखनी होंगी. डीओई ने अपने सकरुलर में कहा था, "माता-पिता से प्रवेश पंजीकरण शुल्क के तौर पर मात्र 25 रुपये (जो वापस नहीं होंगे) लिए जा सकते हैं. माता-पिता द्वारा विद्यालय के प्रोस्पेक्टस की खरीद वैकल्पिक होगी."

यह भी पढ़ें: दिल्ली नर्सरी दाखिला: ओपन नर्सरी से क्लास वन के एडमिशन की प्रक्रिया होगी शुरू, शुक्रवार से मिलेंगे फॉर्म

दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है. वहीं बच्चों के नाम की पहली सूची 24 जनवरी, 2020 को जारी होगी. सकरुलर के अनुसार, "12 फरवरी, 2020 को दूसरी सूची जारी की जाएगी, जबकि 16 मार्च, 2020 को दाखिला प्रक्रिया समाप्त करने की अंतिम तारीख है."

सकरुलर में आगे कहा गया, "सभी ड्रॉ पारदर्शी तरीके से अभिभावकों की मौजूदगी में किए जाएंगे. स्कूल को पहले ही ड्रॉ के सभी पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों को सूचित करना होगा. ड्रॉ की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और फूटेज स्कूल द्वारा संभाल कर रखा जाएगा. ड्रॉ में इस्तेमाल की जाने वाली पर्चियों को बॉक्स में डालने से पहले अभिभावकों को दिखाया जाएगा." सकरुलर में आगे कहा गया, "विभाग, सभी निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी के छात्रों का कम्प्यूटर के माध्यम से ड्रॉ आयोजित करेगा."

प्री-स्कूल(नर्सरी), प्री प्राइमरी (केजी) और कक्षा एक में दाखिला के लिए बच्चों की उम्र मार्च 31 तक प्रवेश के दौरान क्रमश: तीन साल, चार साल और पांच साल होनी आवश्यक है. वहीं नर्सरी, प्री प्राइमरी (केजी) और कक्षा एक में दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा क्रमश: चार, पांच और छह साल है. वहीं डीओई ने यह भी कहा है कि स्कूल दाखिले के वक्त अभिभावकों से कैपिटेशन फीस और डोनेशन फीस के तौर पर एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा.

img

COVID-19: तकरीबन 15 प्रतिशत बच्चे लॉन्ग-कोविड से पीड़ित, स्टडी में खुलासा

  • Pakistan vs Bangladesh 2nd T20I Match Key Players To Watch Out: बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी पाकिस्तान, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

  • Fact Check: क्या पाकिस्तान ने गिराया था भारतीय वायुसेना का MiG-29 UPG जेट? PIB ने वायरल खबर का किया पर्दाफाश

  • यूक्रेन को फिर नहीं मिली टॉरस मिसाइल

  • मिल्की वे में मिला रहस्यमयी खगोलीय पिंड, हर 44 मिनट में भेज रहा रेडियो और एक्स-रे सिग्नल

  • शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    img
    Google News Telegram Bot