Heatwave in India: राजधानी दिल्‍ली में गर्मी ने तोड़े कई सालों के रिकॉर्ड, पालम में पारा 47 के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में झुलसा देने वाली गर्मी (Heatwave) से आम लोग परेशान हैं. गर्मी की स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि मंगलवार को पालम एरिया (Palam area) में सबसे अधिक 47.6 डिग्री सेल्यिसस तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली के अन्य कई इलाकों में भी तापमान 45 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र के अधिकांश शहर भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. उत्तर पश्चिमी भारत के कई शहरों में पारा 45 डिग्री से भी ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है. दिल्ली और एनसीआर में लू से लोग बेहाल हैं.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप ऐसा ही बना रहेगा. 29 मई से कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को लू का सामना करना होगा. यह भी पढ़ें- Heatwave in India: IMD ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए किया रेड अलर्ट जारी, अगले 2 दिन तक और झुलसाएगी गर्मी.

पालम सबसे ज्यादा गर्म इलाका-

भारतीय मौसम विभाग ने बताया दिल्ली में सफदरजंग (Safdarjung) और पालम (Palam) में पहले के मुकाबले अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. पालम में आज तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और यह 2010 के बाद पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है जब 18 मई को 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी-

IMD ने बताया, आज सफदरजंग में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस है और यह पिछले 18 वर्षों में सबसे अधिक है, 19 मई के बाद जब यह 46.0 डिग्री सेल्सियस था. 29 मई, 1944 को सफदरजंग का उच्चतम 47.2 दर्ज किया गया, जबकि पालम का 26 मई, 1968 को उच्चतम 48.4 दर्ज किया गया.

दिल्ली में गर्मी का ये आलम है कि पूरे दिन लू चल रही है. सुबह 10 बजे से पहले ही मौसम में गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में औसतन 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पारा दर्ज किया गया.

गर्म हवाओं का दौर 28 मई तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत को कुछ राहत मिल सकती है. दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में भी गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.