नई दिल्ली:- कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी दिल्ली की ओर बढ़ रही है. किसान अपनी मांग के लिए लंबी लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किसान (Farmers) जो दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने अपने साथ 6 महीने तक का राशन भी लेकर आ रहे हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी दिल्ली की ओर बढ़ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई से एक किसान ने कहा कि हम किसी भी हालत में दिल्ली पहुंचेंगे। हम 6 महीने का राशन लेकर आए हैं.
कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली जाने के लिए सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं, सीमा बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है. एक किसान प्रदर्शनकारी ने बताया, हमें प्रदर्शन करने का भी हक नहीं है, ऐसे बेरिकेड लगाए हैं जैसे कि हम पाकिस्तान या चीन से आए हैं. हम अपनी राजधानी में प्रदर्शन करने जा रहे हैं. वहीं, किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए दिल्ली जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है जिससे दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है. इसके साथ ही किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी है. Delhi Chalo' Protest: दिल्ली की सीमा पर पहुंचे किसान, सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा, बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात.
ANI का ट्वीट:-
Haryana: Protesting farmers from Punjab stationed at Panipat before they proceed to Delhi
A farmer says, "No matter what, we will proceed to Delhi. We are travelling with our families carrying ration for six-months." pic.twitter.com/ry1DLgzCjV
— ANI (@ANI) November 27, 2020
ANI का ट्वीट:-
Punjab: Members of Kisan Mazdoor Sangarsh Committee prepare in Amritsar for their tractor rally towards Delhi by stocking up essentials in trolleys.
"We have loaded food material for a month & cooking utensils in our trolleys. We're all headed towards Delhi now," says a farmer. pic.twitter.com/INJX58AoJB
— ANI (@ANI) November 27, 2020
गौरतलब हो कि प्रदर्शन में शामिल पंजाब और हरियाणा के किसानों में से काफी लोग राष्ट्रीय राजधानी के पास पहुंच रहे हैं. पंजाब के किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर शहर पुलिस ने सिंघू सीमा पर यातायात बंद कर दिया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ आ रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए सिंघू सीमा पर बालू से लदे पांच ट्रक और तीन वाटर कैनन तैनात किए गए हैं. कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद किसना अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. अगर केंद्र सरकार ने जल्द ही इसका कोई हल नहीं निकाला तो यह आंदोलन लंबा खींच सकता है.