Gurugram Heavy Rain: गुरुग्राम की साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब भारी बारिश के चलते सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया. हादसे के वक्त एक माल से लदा ट्रक वहां से गुजर रहा था, जो असंतुलित होकर पलट गया और गहरे गड्ढे में जा फंसा. ट्रक पूरी रात से उसी जगह पर फंसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए और ट्रक को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
गड्ढे में फंसे ट्रक का वीडियो वायरल
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रक को गड्ढे में फंसा हुआ साफ देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पहले से दरारें मौजूद थीं, लेकिन समय रहते उनकी मरम्मत नहीं की गई. यह भी पढ़े: VIDEO: गुजरात ट्रांसपोर्ट की बस पानी में फंसी! 20 यात्रियों की जान आफत में आई, कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित निकाला बाहर, अमरेली के भोरीगाड़ा का वीडियो आया सामने
सड़क धंसने से माल से भरा ट्रक पलटा
#WATCH | A truck has been stuck in a ditch at Gurugram's Southern Peripheral Road since last night. The ditch was formed when a part of the road caved in while the truck was travelling on it. pic.twitter.com/8qZbpQ9gWf
— ANI (@ANI) July 10, 2025
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं
प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं और संबंधित विभाग से तत्काल रिपोर्ट तलब की गई है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है.













QuickLY