Delhi Earthquake News Today in Hindi: आज दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाकों में सुबह 9.04 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. इस दौरान लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. भूकंप के कारण ऊंची इमारतों में बैठे लोगों को ज्यादा कंपन महसूस हुआ, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 रही. अक्सर इस इलाके में झटके तब महसूस होते हैं, जब भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र या नेपाल की हिमालयी पट्टी में होता है. ये इलाके टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण भूकंप के लिए बहुत संवेदनशील हैं. वहां जब कोई बड़ा भूकंप आता है, तो उसके झटके सैकड़ों किलोमीटर दूर दिल्ली तक महसूस होते हैं.
जैसे ही झटके महसूस हुए, सोशल मीडिया पर #earthquake ट्रेंड करने लगा. लोग एक-दूसरे को फोन करके हालचाल लेने लगे और अपनी सलामती की जानकारी देने लगे. अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
क्यों आते हैं दिल्ली में इतने भूकंप?
expert बताते हैं कि दिल्ली और इसके आस-पास का इलाका सिस्मिक ज़ोन-4 (Seismic Zone-IV) में आता है. यह भूकंप के लिहाज से काफी जोखिम भरा क्षेत्र माना जाता है. हिमालय की प्लेटें लगातार खिसक रही हैं, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर पर भी पड़ता है. यही वजह है कि यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें?
भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसे रोका नहीं जा सकता. लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
क्या करें:
- अगर आप घर या बिल्डिंग में हैं, तो फौरन किसी मजबूत टेबल या पलंग के नीचे छिप जाएं.
- अपना सिर और गर्दन हाथों से बचाकर रखें.
- अगर बाहर हैं, तो इमारतों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर किसी खुली जगह पर चले जाएं.
- गाड़ी चलाते समय भूकंप आए, तो गाड़ी रोककर अंदर ही बैठे रहें. पुल या फ्लाईओवर पर न रुकें.
क्या न करें:
- घबराकर भागदौड़ न मचाएं. शांति बनाए रखें.
- लिफ्ट (Elevator) का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. सीढ़ियों का प्रयोग करें.
- दरवाजे, खिड़कियों और अलमारी जैसी गिरने वाली चीजों से दूर रहें.
- जब तक झटके पूरी तरह न रुक जाएं, तब तक बाहर न निकलें.
- किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाएं.
हालांकि, आज के भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह एक चेतावनी है कि हमें हमेशा ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए.













QuickLY