Deepotsav 2024: अयोध्या नगरी में 500 वर्ष बाद 'रामलला की मौजूदगी' में जलेंगे दीप

अपने 'लला' के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है. अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ दीपोत्सव का. 500 वर्ष बाद 'रामलला की मौजूदगी' में रामनगरी में 35 लाख से अधिक व राम की पैड़ी पर 25 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित होंगे. बुधवार को दीपों के कीर्तिमान बनने से पहले ही अयोध्या में मेगा शो शुरू हो जाएगा.

देश IANS|
Deepotsav 2024: अयोध्या नगरी में 500 वर्ष बाद 'रामलला की मौजूदगी' में जलेंगे दीप
Credit-(Twitter-X)

अयोध्या, 30 अक्टूबर : अपने 'लला' के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है. अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ दीपोत्सव का. 500 वर्ष बाद 'रामलला की मौजूदगी' में रामनगरी में 35 लाख से अधिक व राम की पैड़ी पर 25 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित होंगे. बुधवार को दीपों के कीर्तिमान बनने से पहले ही अयोध्या में मेगा शो शुरू हो जाएगा. सुबह से ही अध्यात्म, संस्कृति व परंपरा का अनूठा संगम दिखेगा. इन आयोजनों के साक्षी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत यूपी के मंत्री भी बनेंगे. अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद यह पहला दीपोत्सव है. इसका इंतजार बेसब्री से न सिर्फ अयोध्या, बल्कि समूचा उत्तर प्रदेश कर रहा है. पूरी अयोध्या नगरी का दुल्हन की तरह श्रृंगार किया जा चुका है. रामलला की मौजूदगी में यह पहला और योगी सरकार का आठवां दीपोत्सव है.

आयोजन की शुरुआत साकेत महाविद्यालय से होगी. यहां से 18 झांकियां निकलेंगी. इसमें 11 सूचना व सात पर्यटन विभाग की हैं. यह झांकियां रामायण के प्रसंगों पर आधारित रहेंगी. इस दौरान विभिन्न प्रदेशों के कलाकार अपनी संस्कृति का भी परिचय देंगे. फरुआही, बमरसिया, मयूर, बहरूपिया, अवधी, थारू समेत अनेक लोकनृत्य लोगों को अपनी संस्कृति का परिचय कराएंगे. आतिशबाजी व रंगोली संग शोभायात्रा निकलेगी. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: भाजपा 148, कांग्रेस 103 सीट पर लड़ेगी चुनाव, कुछ सीट पर स्थिति स्पष्ट नहीं

दीपोत्सव के नेतृत्वकर्ता, मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ इस बार भी दोपहर बाद 2:30 बजे तक अयोध्या पहुंच जाएंगे. वह रामकथा पार्क में उतरेंगे. इसके बाद वहां भगवान श्रीराम-सीता के राज्याभिषेक में पहुंचेंगे. सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री समेत अन्य मंत्री उनके रथ को खींचेंगे. इसके बाद राज्याभिषेक होगा. मुख्यमंत्री यहां आमजन से मुखातिब भी होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस बार एक और बड़ा रिकॉर्ड बनने जा रहा है. यह रिकॉर्ड है सरयू तट पर महाआरती का. शाम को सरयू आरती में1100 बटुक, 157 संत व मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. सभी बटुक एक ही वेशभूषा में नजर आएंगे. तकरीबन 15 मिनट होने वाली आरती में इतनी संख्या में बटुकों का जुटना भी रिकॉर्ड है.

शाम के समय ही दीपों को जगमग करने का कार्य शुरू होगा. 25 लाख दीपों को जगमग करने के लिए राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाए गए हैं. इन्हें प्रज्ज्वलित करने की जिम्मेदारी अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वॉलंटियर्स को दी गई है. शाम तक सभी दीये जल जाएंगे. इसके बाद गिनीज बुक की टीम ड्रोन से गिनती कर आठ बजे तक रिजल्ट घोषित कर देगी.

अयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी युक्त 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा. शो के जरिए प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वीर मुद्रा का लोग दिव्य दर्शन कर सकेंगे. कार्यक्रम में खासतौर से लेजर लाइट्स, वॉयस ओवर और म्यूजिकल नैरेशन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता नजर आएंगे. दीपोत्सव के दौरान मुख्य कार्यक्रम में 15 मिनट तक एरियल ड्रोन शो आयोजन होगा. इसमें मेड इन इंडिया ड्रोंंस का इस्तेमाल होगा. ड्रोन शो के जरिए रावण वध, पुष्पक विमान, दीपोत्सव, राम दरबार वाल्मीकि, तुलसीदास व राम मंदिर को भी अयोध्या के आकाश में ड्रोन के जरिए दर्शाया और दिखाया जाएगा. पुराने सरयू पुल पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दीपोत्सव का आयोजन होना है. इसमें केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहेंगे. 10 नंबर घाट पर ही मंच इत्यादि बनाया गया है, जहां सीएम मौजूद रहेंगे. यहीं पर मुख्यमंत्री को गिनीज बुक की ओर से कीर्तिमान बनाने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. अभी तक मिली खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री रात में अयोध्या में ही रहेंगे. देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम कथा पार्क में आयोजित होने वाली रामलीला का भी अवलोकन करेंगे. सुबह हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन करने के बाद वह गोरखपुर रवाना होंगे.

देश IANS|
Deepotsav 2024: अयोध्या नगरी में 500 वर्ष बाद 'रामलला की मौजूदगी' में जलेंगे दीप
Credit-(Twitter-X)

अयोध्या, 30 अक्टूबर : अपने 'लला' के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है. अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ दीपोत्सव का. 500 वर्ष बाद 'रामलला की मौजूदगी' में रामनगरी में 35 लाख से अधिक व राम की पैड़ी पर 25 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित होंगे. बुधवार को दीपों के कीर्तिमान बनने से पहले ही अयोध्या में मेगा शो शुरू हो जाएगा. सुबह से ही अध्यात्म, संस्कृति व परंपरा का अनूठा संगम दिखेगा. इन आयोजनों के साक्षी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत यूपी के मंत्री भी बनेंगे. अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद यह पहला दीपोत्सव है. इसका इंतजार बेसब्री से न सिर्फ अयोध्या, बल्कि समूचा उत्तर प्रदेश कर रहा है. पूरी अयोध्या नगरी का दुल्हन की तरह श्रृंगार किया जा चुका है. रामलला की मौजूदगी में यह पहला और योगी सरकार का आठवां दीपोत्सव है.

आयोजन की शुरुआत साकेत महाविद्यालय से होगी. यहां से 18 झांकियां निकलेंगी. इसमें 11 सूचना व सात पर्यटन विभाग की हैं. यह झांकियां रामायण के प्रसंगों पर आधारित रहेंगी. इस दौरान विभिन्न प्रदेशों के कलाकार अपनी संस्कृति का भी परिचय देंगे. फरुआही, बमरसिया, मयूर, बहरूपिया, अवधी, थारू समेत अनेक लोकनृत्य लोगों को अपनी संस्कृति का परिचय कराएंगे. आतिशबाजी व रंगोली संग शोभायात्रा निकलेगी. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: भाजपा 148, कांग्रेस 103 सीट पर लड़ेगी चुनाव, कुछ सीट पर स्थिति स्पष्ट नहीं

दीपोत्सव के नेतृत्वकर्ता, मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ इस बार भी दोपहर बाद 2:30 बजे तक अयोध्या पहुंच जाएंगे. वह रामकथा पार्क में उतरेंगे. इसके बाद वहां भगवान श्रीराम-सीता के राज्याभिषेक में पहुंचेंगे. सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री समेत अन्य मंत्री उनके रथ को खींचेंगे. इसके बाद राज्याभिषेक होगा. मुख्यमंत्री यहां आमजन से मुखातिब भी होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस बार एक और बड़ा रिकॉर्ड बनने जा रहा है. यह रिकॉर्ड है सरयू तट पर महाआरती का. शाम को सरयू आरती में1100 बटुक, 157 संत व मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. सभी बटुक एक ही वेशभूषा में नजर आएंगे. तकरीबन 15 मिनट होने वाली आरती में इतनी संख्या में बटुकों का जुटना भी रिकॉर्ड है.

शाम के समय ही दीपों को जगमग करने का कार्य शुरू होगा. 25 लाख दीपों को जगमग करने के लिए राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाए गए हैं. इन्हें प्रज्ज्वलित करने की जिम्मेदारी अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वॉलंटियर्स को दी गई है. शाम तक सभी दीये जल जाएंगे. इसके बाद गिनीज बुक की टीम ड्रोन से गिनती कर आठ बजे तक रिजल्ट घोषित कर देगी.

अयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी युक्त 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा. शो के जरिए प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वीर मुद्रा का लोग दिव्य दर्शन कर सकेंगे. कार्यक्रम में खासतौर से लेजर लाइट्स, वॉयस ओवर और म्यूजिकल नैरेशन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता नजर आएंगे. दीपोत्सव के दौरान मुख्य कार्यक्रम में 15 मिनट तक एरियल ड्रोन शो आयोजन होगा. इसमें मेड इन इंडिया ड्रोंंस का इस्तेमाल होगा. ड्रोन शो के जरिए रावण वध, पुष्पक विमान, दीपोत्सव, राम दरबार वाल्मीकि, तुलसीदास व राम मंदिर को भी अयोध्या के आकाश में ड्रोन के जरिए दर्शाया और दिखाया जाएगा. पुराने सरयू पुल पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दीपोत्सव का आयोजन होना है. इसमें केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहेंगे. 10 नंबर घाट पर ही मंच इत्यादि बनाया गया है, जहां सीएम मौजूद रहेंगे. यहीं पर मुख्यमंत्री को गिनीज बुक की ओर से कीर्तिमान बनाने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. अभी तक मिली खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री रात में अयोध्या में ही रहेंगे. देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम कथा पार्क में आयोजित होने वाली रामलीला का भी अवलोकन करेंगे. सुबह हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन करने के बाद वह गोरखपुर रवाना होंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change