मंदिर में बैठकर साधु ने दबाए कुत्ते के पैर, मजे से सेवा का लुत्फ उठाता दिखा जानवर (Watch Viral Video)
कुत्ते के पैर दबाता साधु (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस संसार के हर जीव में नारायण वास करते हैं, इसलिए छोटे-बड़े सभी जीवों को भगवान का स्वरुप माना जाता है. इसी वजह से कहा जाता है कि किसी भी जीव को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए, बावजूद इसके कई लोग बिना सोचे-समझे जानवरों (Animals) को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आते हैं, जबकि कई लोग जानवरों के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो किसी मिसाल से कम नहीं होता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मंदिर के अंदर साधु (Sadhu) एक कुत्ते (Dog) के पैर दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुत्ता भी मजे से अपनी सेवा का लुत्फ उठाता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @come_back.0001 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 11 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो एक मंदिर के अंदर का है, जिसमें एक साधु कुत्ते की सेवा करते दिख रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- भैरव बाबा खुद सेवा लेने आए हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- जो लोग कुत्तों को मारते हैं और उन्हें टॉर्चर करते हैं, उन्हें वीडियो देखना चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क के किनारे बच्चों के साथ बैठकर खेलता दिखा कुत्ता, जिगरी दोस्ती का क्यूट वीडियो हुआ वायरल

मंदिर में बैठकर साधु ने दबाए कुत्ते के पैर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RITIK GUPTA (@come_back.0001)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में एक साधु नजर आ रहे हैं, जिनके पास एक कुत्ता खड़ा है. साधु उस कुत्ते के पैर दबा रहे हैं और जैसे ही वो रुकते हैं, कुत्ता फिर से उनके पास आकर दोबोरा उन्हें पैर दबाने के लिए इशारा करता है. इसके बाद साधु उसके शरीर को दबाने लगते हैं. कुत्ते को साधु से सेवा करवाने में बड़ा मजा आ रहा है और वो मजे से सेवा का लुत्फ उठा रहा है. इस वीडियो से तो यही सीख मिलती है कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है.