अयोध्या: इस बार की दिवाली, अयोध्या में नया उत्साह, आनंद और नई उमंग लेकर आई है. दीपोत्सव की भव्यता ऐसी है कि हर कोई देखता रह जाए. राम मंदिर बनने के बाद की यह दिवाली अद्वितीय है. अयोध्या नगरी 25 लाख दीयों की रोशनी से जगमगा उठी है. दिव्यता, भव्यता और भक्तिभाव से सराबोर इस अनोखे पर्व ने सरयू तट पर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला. अयोध्या के 55 घाटों पर एक साथ 28 लाख दिए जलाकर, यह ऐतिहासिक आयोजन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर छा गया है.
वोकल फॉर लोकल का जलवा! इस दिवाली चीन को 1.25 लाख करोड़ का नुकसान; बाजारों में मेक इन इंडिया की चमक.
प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक फूलों की लड़ियां... अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है.
दीपोत्सव की भव्यता
#WATCH | Uttar Pradesh: Lakhs of diyas illuminated along the banks of the Saryu River in Ayodhya as part of the grand #Deepotsav celebration here. #Diwali2024 pic.twitter.com/P29BPld9KO
— ANI (@ANI) October 30, 2024
सजी राम नगरी
अयोध्या में दीपोत्सव का यह आठवां संस्करण है, जिसे देख लोगों का दिल गर्व से भर उठा. 500 साल के इंतजार के बाद, भगवान राम के स्वागत में इस तरह की भव्यता पहली बार देखी गई. राम की पैड़ी से लेकर सरयू घाट तक का हर कोना दीपों से सजाया गया, मानो पूरी अयोध्या नगरी प्रकाश से नहा उठी हो.
अयोध्या की दिवाली
#WATCH | Uttar Pradesh: Laser and light show underway at Saryu Ghat in Ayodhya. With the Ghat lit up with diyas and colourful lights, Ram Leela is being narrated through a sound-light show.
#Diwali2024 #Deepotsav pic.twitter.com/EzHgWWzTdl
— ANI (@ANI) October 30, 2024
राम नगरी में आनंद, उत्साह
अयोध्या नगरी से सामने आती ये जगमगाती तस्वीरें श्री राम के प्रति हमारी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक हैं! @myogiadityanath @myogioffice @uptourismgov @upculturedept @UPGovt @MIB_India @prasarbharati #Deepotsav #Ayodhya #Diwali #RamKathaPark #RamKiPaidi #WorldRecord #DroneShow… pic.twitter.com/NqojozCN6k
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 30, 2024
दीपोत्सव के नजारे
Diyas illuminate Saryu Ghat during the #Deepotsav celebration in #Ayodhya pic.twitter.com/WWSWuWie4s
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 30, 2024
सोशल मीडिया पर छाया ‘अयोध्या दीपोत्सव’
इस भव्य आयोजन ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. इंटरनेट पर ‘अयोध्या दीपोत्सव’, ‘जय श्रीराम’, और ‘अयोध्या दीपोत्सव’ जैसे हैशटैग्स के साथ अयोध्या के इस ऐतिहासिक आयोजन की तस्वीरें और वीडियोज ट्रेंड कर रहीं हैं. खासकर युवाओं ने इस पर्व की सुंदरता को कैमरे में कैद कर इसे दुनिया के सामने पेश किया.
इस दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण है 25 लाख दीयों की रोशनी, जिसने अयोध्या को सचमुच एक अद्वितीय दृश्य में बदल दिया. सरयू तट पर जब दीप जलाए गए, तो वह नजारा देखने लायक था. हर दीप में प्रेम और आस्था का प्रकाश था, जो सभी के दिलों को छू गया.