अयोध्या में इस साल का दीपोत्सव एक ऐतिहासिक अवसर बन गया. गुरुवार को दीपावली के मौके पर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लोगों को मिठाइयां बांटी. इसके साथ ही सीएम योगी ने बच्चों को चॉकलेट बांटी. सीएम योगी ने कहा, "आज दिवाली का पावन अवसर है. मेरी ओर से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं... इस बार की दिवाली खास है, क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम अपने मंदिर में लौटे हैं... इस साल अयोध्या की दिवाली खास है..."
X पर दिवाली की शुबकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने लिखा, "अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है.
CM योगी ने बांटी मिठाइयां
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath distributes sweets among the people, in Ayodhya on the occassion of Diwali pic.twitter.com/cUmy7o6tu4
— ANI (@ANI) October 31, 2024
बच्चों को बांटी चॉकलेट
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath distributes chocolates among children, in Ayodhya on the occassion of Diwali pic.twitter.com/sl3uxyQ3oP
— ANI (@ANI) October 31, 2024
अयोध्या ने बनाए 2 विश्व कीर्तिमान
इससे पहले बुधवार को दीपोत्सव के भव्य आयोजन में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने - एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा आरती करना और सबसे अधिक दीयों का प्रज्वलन. अयोध्या के सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर 25 लाख से ज़्यादा मिट्टी के दीये जलाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया. जैसे ही दीयों का प्रज्वलन शुरू हुआ, पूरे घाट का नजारा अद्भुत और दिव्य हो गया. दीपों की गिनती को सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों का सहारा लिया गया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक प्रवीण पटेल ने इस ऐतिहासिक क्षण की पुष्टि की और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को इस नए विश्व कीर्तिमान के लिए बधाई दी. पटेल ने कहा, "यह एक महान उपलब्धि है, जिसे एक नहीं बल्कि दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के रूप में मान्यता मिली है."
1121 वेदाचार्यों ने की सामूहिक आरती
दीपोत्सव के इस अवसर पर पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू नदी की आरती की, जो एक नया रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सरयू माता की आरती में हिस्सा लिया और इस अद्वितीय आयोजन का हिस्सा बने. सभी वेदाचार्य एक समान परिधान में सजीव आरती करते हुए मंत्रोच्चार कर रहे थे, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया.
अयोध्या की धरती पर गूंजा "जय श्री राम" का उद्घोष
दीयों के प्रज्वलन के दौरान "जय श्री राम" के नारों से पूरी अयोध्या गूँज उठी. 25 लाख 12 हजार 585 दीयों के जलने के साथ ही दीपों की रोशनी ने संपूर्ण घाट को रौशन कर दिया. जैसे ही गिनीज प्रतिनिधियों ने रिकॉर्ड बनाए जाने की घोषणा की, सभी श्रद्धालु "जय श्री राम" के नारे लगाने लगे और यह अद्भुत दृश्य हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया.