Deepotsav 2024: अयोध्या में इस बार के दीपोत्सव ने इतिहास रच दिया. आज दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या ने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए. सरयू नदी के तट पर 25,12,585 दीयों का प्रज्वलन कर अयोध्या ने सबसे बड़े दीप प्रज्वलन का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं, दूसरा रिकॉर्ड सरयू तट पर 1,121 लोगों द्वारा एक साथ ‘दीया घुमाने’ (दीप-प्रदक्षिणा) का बना, जो अयोध्या के भक्ति भाव और एकजुटता का प्रतीक है.
इस विशेष आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन, और सरयू आरती समिति की ओर से दोनों गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमाणपत्र ग्रहण किए. इस अद्वितीय आयोजन के दौरान सीएम योगी ने अयोध्या की आस्था और समर्पण को पूरे विश्व में फैलाने के प्रयास को सराहा और कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है.
अयोध्या दीपोत्सव ने 2 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath receives the certificates of 2 new Guinness World Records created during the #Deepotsav celebrations in Ayodhya
Guinness World Record created for the most people performing 'diya' rotation simultaneously and the largest display… pic.twitter.com/I9W9XPwfc9
— ANI (@ANI) October 30, 2024
अयोध्या में दीपों की अद्भुत रौनक
दीपोत्सव के इस भव्य आयोजन में रामनगरी अयोध्या के लगभग 55 घाटों पर दीयों की कतारों से जगमग किया गया. सरयू के तट पर जलते लाखों दीयों ने एक ऐसा अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया, मानो तट पर तारों का समुद्र उतर आया हो.
दीयों की रोशनी से जगमगा उठी अयोध्या
#WATCH | Uttar Pradesh: Lakhs of diyas illuminated along the banks of the Saryu River in Ayodhya as part of the grand #Deepotsav celebration here.#Diwali2024 pic.twitter.com/7yd1QxDVZY
— ANI (@ANI) October 30, 2024
अयोध्या के सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो जारी है।
घाट दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है, वहीं साउंड-लाइट शो के ज़रिए रामलीला का वर्णन किया जा रहा है।#Diwali2024 #Deepotsav
— Panchjanya (@epanchjanya) October 30, 2024
अयोध्या की दिवाली
#Watch | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अयोध्या के सरयू घाट पर आरती की।#AyodhyaDeepotsav | #Ayodhya | #Deepotsav | #सबका_उत्सव_अयोध्या_दीपोत्सव pic.twitter.com/Wl4mPhy2QD
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) October 30, 2024
दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या केवल भगवान राम का जन्मस्थान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और धर्म का वैश्विक केंद्र है. मुख्यमंत्री ने आयोजन की सफलता के लिए अयोध्या के लोगों और स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा की और इसे एक ऐसा उत्सव बताया, जो भारत की संस्कृति, एकता और धार्मिक समर्पण का प्रतीक है.