बांग्लादेश के ऊपर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का खतरा, कुछ घंटों में होगा कमजोर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले 12 लोगों की जान ले चुका चक्रवाती तूफान अम्फान अब बांग्लादेश पर 70 कि. मी. प्रति घंटा की रफ्तार से घुमड़ रहा है. चक्रवात ने बुधवार को काफी कहर ढाया था. तेज तूफान की वजह से काफी घरों को नुकसान पहुंचा. इसके अलावा पेड़-पौधे उखड़ गए और बिजली के खंभे भी गिर गए.

Close
Search

बांग्लादेश के ऊपर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का खतरा, कुछ घंटों में होगा कमजोर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले 12 लोगों की जान ले चुका चक्रवाती तूफान अम्फान अब बांग्लादेश पर 70 कि. मी. प्रति घंटा की रफ्तार से घुमड़ रहा है. चक्रवात ने बुधवार को काफी कहर ढाया था. तेज तूफान की वजह से काफी घरों को नुकसान पहुंचा. इसके अलावा पेड़-पौधे उखड़ गए और बिजली के खंभे भी गिर गए.

देश IANS|
बांग्लादेश के ऊपर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का खतरा, कुछ घंटों में होगा कमजोर
चक्रवाती तूफान अम्फान (Photo Credits: IMD)

नई दिल्ली, 21 मई: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले 12 लोगों की जान ले चुका चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan) अब बांग्लादेश (Bangladesh) पर 70 कि. मी. प्रति घंटा की रफ्तार से घुमड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के डीप डिप्रेशन में कमजोर पड़ने और कुछ घंटों के अंदर धीरे-धीरे डिप्रेशन में आने की संभावना है.

आईएमडी में चक्रवात की प्रभारी सुनीता देवी ने कहा, सुपर साइक्लोनिक स्टॉर्म 'अम्फान' बांग्लादेश के ऊपर मंडरा रहा है. यह कोलकाता के उत्तर-उत्तर-पूर्व में लगभग 270 किलोमीटर, धुबरी से 150 किलोमीटर दक्षिण में और बांग्लादेश के रंगपुर से 110 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है. उन्होंने कहा, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके अगले तीन घंटों के दौरान डीप डिप्रेशन में और बाद के छह घंटों के दौरान डिप्रेशन में कमजोर पड़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: तूफान ‘अम्फान’ ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मचाई तबाही, पीएम मोदी बोले- प्रभावितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

मौसम की स्थिति में बदलाव होगा और असम, मेघालय व अरुणांचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी असम और पश्चिमी मेघालय में शाम तक 70 कि. मी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

चक्रवात ने बुधवार को काफी कहर ढाया था. तेज तूफान की वजह से काफी घरों को नुकसान पहुंचा. इसके अलावा पेड़-पौधे उखड़ गए और बिजली के खंभे भी गिर गए. तूफान ने कोलकाता में साढ़े छह घंटे तक कहर बरपाया और इस वजह से कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot