Donald Trump Pharma Tariffs: फार्मा शेयरों को लगा झटका! ट्रंप भारतीय दवाओं पर लगा सकते हैं भारी टैरिफ, शेयर बाजार में अफरातफरी!

नई दिल्ली: फार्मा सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ी चिंता की खबर सामने आई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि उनकी सरकार जल्द ही फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर नए और “अभूतपूर्व” टैरिफ (शुल्क) लगाने जा रही है. ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "फार्मा सेक्टर पर अब वह स्तर आने वाला है जो पहले कभी नहीं देखा गया. हम इसे अलग कैटेगरी के तौर पर देख रहे हैं. इसका ऐलान बहुत जल्द किया जाएगा."

इस बयान का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ़ देखा गया. शुक्रवार सुबह 9.45 बजे के आसपास निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2.5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, औरोबिंदो फार्मा, ल्यूपिन और IPCA लैब्स जैसे शेयरों में 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.

ट्रंप प्रशासन की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने भी इस दिशा में संकेत दिए थे कि अमेरिका फार्मा निर्माण को चीन से हटाकर अपने देश में लाने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा, "हमने अपनी ज़रूरी सप्लाई चेन को अन्य देशों के हवाले कर दिया है. क्या हम चाहते हैं कि हमारी ज़िंदगियां बचाने वाली दवाएं और चिप्स चीन में बनें या अमेरिका में?"

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को ट्रंप ने अपनी टैरिफ योजना की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने 'लिबरेशन डे' कहा था. इस योजना के तहत भारत पर औसतन 26% टैरिफ लगाया गया, जो अमेरिका के अनुसार भारत द्वारा उस पर लगाए गए 52% शुल्कों का जवाब है. हालांकि उस वक्त फार्मा, तांबा, सेमीकंडक्टर और लकड़ी जैसे उत्पादों को छूट दी गई थी.

भारत के फार्मा एक्सपोर्ट, खासकर जेनेरिक दवाओं, को लेकर विशेषज्ञों का मानना था कि इन पर टैरिफ लगाना अमेरिका के नागरिकों के लिए दवाओं की कीमत बढ़ा देगा, जो राजनीतिक रूप से सही कदम नहीं होगा. लेकिन ट्रंप के ताज़ा बयान से इस सेक्टर पर भी भारी दबाव की आशंका है.

निवेशकों के लिए चेतावनी: निवेश से पहले किसी प्रमाणित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. यह खबर केवल सूचना के लिए है.