पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से एक बेहद गंभीर बयान जारी किया है. उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर जेल में उनके साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. खान ने कहा, "अगर जेल में मेरे साथ कुछ भी होता है, तो इसके लिए असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए." इमरान खान का दावा है कि न केवल उन्हें बल्कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी जेल में मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने लिखा कि बुशरा बीबी की कोठरी से टेलीविजन तक हटा दिया गया है और दोनों के सभी कानूनी और मानवाधिकारों को खत्म कर दिया गया है.
72 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने दावा किया कि जेल में उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जो एक सज़ायाफ्ता आतंकवादी के साथ भी नहीं होता. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक सैन्य अधिकारी जो हत्या के जुर्म में जेल में है, उसे VIP सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि वे खुद अत्याचार झेल रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैंने कभी ज़ुल्म के आगे सिर नहीं झुकाया और ना ही झुकाऊंगा."
"यह सब असीम मुनीर के इशारे पर हो रहा है"
इमरान खान ने यह भी आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक और एक कर्नल, असीम मुनीर के आदेश पर उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने के लिए ये सब करवा रहे हैं. उन्होंने PTI के नेताओं और समर्थकों से अपील की है कि अगर जेल में उनके साथ कुछ अनहोनी होती है, तो देश में जिम्मेदारों के खिलाफ जवाबदेही तय होनी चाहिए.
PTI की नई रणनीति: 5 अगस्त से देशव्यापी अभियान
इमरान खान की पार्टी PTI ने घोषणा की है कि 5 अगस्त से एक देशव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा, जिसका मकसद इमरान की रिहाई की मांग को लेकर सरकार और सेना पर दबाव बनाना होगा. पार्टी इसे लोकतंत्र और मानवाधिकारों की रक्षा की लड़ाई बता रही है.
"असीम मुनीर को है निजी दुश्मनी" – इमरान का खुलासा
इमरान खान ने अपने बयान में दावा किया कि जब असीम मुनीर को ISI प्रमुख के पद से हटाया गया था, तब उन्होंने बुशरा बीबी से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद से ही असीम मुनीर निजी रंजिश के तहत यह बदला ले रहे हैं. इमरान के मुताबिक, बुशरा बीबी को निशाना बनाकर उन्हें तोड़ने की साजिश रची जा रही है.
असीम मुनीर कौन हैं?
असीम मुनीर पाकिस्तान के इतिहास में फील्ड मार्शल बनने वाले दूसरे सैन्य अधिकारी हैं. उन्हें हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान "पृष्ठभूमि से संचालन" करने वाले नेता के रूप में प्रचारित किया गया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद उन्हें नायक के तौर पर पेश किया गया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.













QuickLY