Kal Ka Mausam, 19 July 2025: देशभर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं यह बारिश राहत की फुहार बनकर बरस रही है तो कहीं जान की आफत. दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई. इस दौरान सड़कों पर जलभराव ने लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम हो गया. पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हो रही है तो मैदानों में नदियां उफान पर हैं और जगह-जगह जलभराव है.
बात करें कल के मौसम की तो मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. मानसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के पास ही एक्टिव हो गया है. साथ ही अन्य मौसम प्रणालियां भी एक्टिव हैं, जिसके चलते आने वाले एक दो दिनों में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी भारी बारिश के साथ गरज और चमक देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अधिकांश राज्यों में अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं कल यानी 19 जुलाई को देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
कल का मौसम दिल्ली-NCR
दिल्ली और एनसीआर में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं ने उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 और 20 जुलाई को आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बारिश या बूंदाबांदी जारी रह सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 21 से 23 जुलाई तक फिर से गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम और भी सुहावना हो सकता है.
कल का मौसम उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. शनिवार को प्रयागराज, झांसी, ललितपुर, आगरा, कानपुर और बरेली समेत कई जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 5.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर और महोबा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कानपुर, मथुरा और आगरा सहित 10 अन्य जिलों में भी अगले दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
कल का मौसम हिमाचल प्रदेश
हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 250 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं. शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. रविवार तक ‘येलो’ अलर्ट भी प्रभावी रहेगा. लोगों को पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
कल का मौसम उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने राज्य में 22 जुलाई 2025 तक भारी से बहुत भारी बारिश, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाओं को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य के मैदानी और पर्वतीय दोनों ही क्षेत्रों में मौसम के बिगड़ने की आशंका जताई गई है.
कल का मौसम राजस्थान
राजस्थान में बीते 24 घंटे में कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के इलाकों में बने अवदाब के चलते अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई है. जयपुर, कोटा, अजमेर जैसे इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
कल का मौसम महाराष्ट्र
राज्य के कई भारी हिस्से बारिश की चपेट में हैं. शनिवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 24 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी.
कल का मौसम गुजरात
गुजरात में बारिश का एक और दौर जारी रहने की संभावना है. शुक्रवार, 18 जुलाई को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक 21 तालुकाओं में बारिश दर्ज की गई है. दाहोद के फतेहपुरा में सबसे ज़्यादा 1.42 इंच बारिश दर्ज की गई है. शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 7 दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. किसी भी स्थान पर भारी बारिश का अनुमान नहीं है.













QuickLY