England Champions vs Pakistan Champions, Watch World Championship of Legends 2025 Scorecard Update: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) का आगाज आज यानी 18 जुलाई से हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीम के बीच में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की अगुवाई इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के कंधों पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: New Zealand Beat Zimbabwe, 3rd Match 2025 Video Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, डेवोन कॉनवे ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें ZIM बनाम NZ मैच का वीडियो हाइलाइट्स
शोपीस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के चार अलग-अलग स्थानों पर 18 ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. साल 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह की टीम इंडिया छह टीमों के टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर जीता था. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में है.
डब्लूसीएल 2025 में भारत चैंपियंस के अलावा पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीमें भी हिस्सा लेंगी. दिग्गजों के बीच होने वाली इस भिड़ंत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पाकिस्तान चैंपियंस टीम बनाम इंग्लैंड चैंपियंस टीम के मैच का स्कोरकार्ड
इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 48 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 160 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 54 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों पर आठ चौके लगाए. मोहम्मद हफीज के अलावा आमिर यामीन ने नाबाद 27 रन बनाए.
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को स्टुअर्ट मीकर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट के अलावा स्टुअर्ट मीकर, रयान साइडबॉटम और दिमित्री मास्कारेनहास ने एक-एक विकेट चटकाए. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 161 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान की बल्लेबाजी: 160/9, 20 ओवर (कामरान अकमल 8 रन, शरजील खान 12 रन, आसिफ अली 15 रन, शोएब मलिक 1 रन, मोहम्मद हफीज 54 रन, उमर अमीन 6 रन, सोहैब मकसूद 2 रन, आमिर यामीन नाबाद 27 रन, सोहेल तनवीर 17 रन और सोहेल खान 8 रन.)
इंग्लैंड की गेंदबाजी: (स्टुअर्ट मीकर 1 विकेट, रयान साइडबॉटम 1 विकेट, क्रिस ट्रेमलेट 2 विकेट, लियाम प्लंकेट 2 विकेट और दिमित्री मास्कारेनहास 1 विकेट).
नोट: इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY