Bihar Shocker: बिहार के वैशाली जिले के चक सिकन्दर से रिस्ते को शर्मसार कर देने कवाली एक खबर सामने आई हैं. पति से विवाद के बाद महिला लंबे समय से अपने मायके में ही रह रही थी. इसी फायदा उठकार उसके चाचा ने अपनी शादीशुदा भतीजी के साथ शारीरिक संबंध बनाकर पानी हवश मिटाना चाहता था. इसी की कोशिश में जब जब वह असफल रहा उसके बवाल काट दिया. फसने के डर से उसने पंचायत बुलाई, पंचायत ने पीड़िता के साथ न्याय ना करके उसके खिलाफ की तालिबानी सजा सूना दी. जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
भतीजी से शारीरिक संबंध चाहता था चाचा
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के चाचा की नजर उसके शादीशुदा भतीजी पर थी. वह मौका पाकर उसके उसे अपनी हवाश का शिकार बना चाह. लेकिन वह नाकामयाब रहा है. उसे लगा कि वह फ़स जायेगा. इसी डर से वह बचने के लिए पंचायत बुलाई. पंचायत के सामने उसने तोड़ मरोड़ कर पीड़िता के बारे में ऐसी रखी. पंचायत ने पीड़िता के खिलाफ ही तालिबानी फैसला सुनते हुए लोगों के सामने पीड़िता की पिटाई कराई. जिसका वीडियो भी सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़े: HC On Adultery: अगर पत्नी गैर मर्द से प्यार करे तो व्यभिचार नहीं, इसके लिए शारीरिक संबंध का सबूत होना जरूरी, हाई कोर्ट का फैसला
मामले में FIR दर्ज
वहीं पीड़िता के परिजनों ने इसके बारे में पुलिस में शिकायत की. उनका आरोप है कि पुलिस ने पहले दो दिनों तक एफआईआर नहीं दर्ज की. लेकिन वीडियो वायरल होने पर पुलिस को शिकायत दर्ज करने पर मजबूर होना पड़ा.













QuickLY