Cyclone Biparjoy Update: बिपरजॉय तूफान गुरुवार (15 जून) की रात करीब गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट से टकरा गया. तट से टकराने के बाद लगातार तूफान की रफ्तार अब कम हो रही है. जखाऊ और मांडवी समेत कच्छ और सौराष्ट्र के ज्यादातार हिस्सों में इस वक्त तेज हवा और तेज बारिश हो रही है. कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. तेज हवा के चलते जखाऊ, मांडवी सहित कई इलाकों में पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए. Gujarat Cyclone Viral Video: गुजरात में चक्रवाती तूफान के बीच फंसा बाइकसवार, वीडियो में देखिए कैसे बची जान.
अब ये तूफान राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है- हवा की रफ्तार 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के 12 जिलों में साइक्लोन का असर पड़ सकता है. इनमें बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर संभाग, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं.
राजस्थान में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिपरजॉय 16 जून को कमजोर होकर जालोर और बाड़मेर में प्रवेश करेगा जिसकी रफ्तार 50 से 60 किमी/घंटा रह जाएगी, फलस्वरूप प्रदेश में भारी बारिश और आंधी आ सकती है. उन्होंने बताया पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है, 17 जून के बाद यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा.
दिल्ली-यूपी में भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान के चलते आज और कल गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होगी. अगले चार दिन तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी. कच्छ में भीषण बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. सौराष्ट्र और कच्छ में शुकवार (16 जून) को भारी बारिश जारी रहेगी. तूफान के चलते दिल्ली में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की संभावना है. साथ ही अगले चार दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है.