Cyclone Amphan: चक्रवात ‘अम्फान’ विकराल रूप के साथ कर सकता है एंट्री, ओडिशा और पश्चिम बंगाल अलर्ट पर
चक्रवाती तूफान (Photo Credits: IANS)

भुवनेश्वर: चक्रवात ‘अम्फान’ (Amphan) का खतरा बढता चला जा रहा है. अम्फान सोमवार शाम और मंगलवार सुबह तक सुपर चक्रवात में बदल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलेंगी, जिससे भारत के पूर्वी तट पर बड़ी तबाही आ सकती है. तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा से लगने वाले क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. फिलहाल यह चक्रवात लगातार मजबूत होता जा रहा है. वहीं पीएम मोदी ‘अम्फान’ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज शाम उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

ओडिशा के स्पेशल कमिश्नर प्रदीप कुमार जेना (Pradeep Kumar Jena) ने बताया कि अम्फान के कारण कल ओडिशा तटों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि 20 मई को राज्य के उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के कुछ हिस्सों में हवा की रफ्तार110 किमी प्रति घंटा तक पहुँच सकती है. Cyclone Amphan: चक्रवात ‘अम्फान’ से निपटने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल ने कसी कमर, NDRF तैनात

उन्होए बताया कि अम्फान आने वाले समय में सुपर चक्रवात में तब्दील हो सकता है जिसका मतलब है कि समुद्र में लगभग 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलेंगी. यह दीघा और हातिया द्वीप के बीच बहुत गंभीर चक्रवात के रूप में 20 मई को टकराने वाला है. चक्रवात अम्फान के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंगाल और ओडिशा के लिए चेतावनी जारी

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त जेना ने आश्वस्त किया कि हम चक्रवात अम्फान से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सभी प्रभावित होने वाले जगहों पर रैपिड रेस्पोंस टीमों, फायर ब्रिगेड टीमों, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को तैनात किया गया है.