Viral Video: आमतौर पर अधिकांश लोगों को सांपों से डर लगता है, भले ही सांप जहरीला हो या न हो, लोग उनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सांपों के साथ भी खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं और ऐसा करना कई बार उनके लिए भारी पड़ जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स विशालकाय अजगर (Python) को बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है और लोग शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले की बताई जा रही है.
इस वीडियो को एनडीटीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कांकेर- बाइक पर रस्सी से बंधे अजगर को खींचते युवक का वीडियो वायरल, लोगों की प्रतिक्रिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर को सड़क पर घसीटा जा रहा है और शख्स बाइक चला रहा है. ऐसा लग रहा है कि अजगर को तकलीफ पहुंचाकर शख्स को मजा आ रहा है. यह भी पढ़ें: Jharkhand: कमोड में छुपकर बैठा था किंग कोबरा, हल्का होने गया शख्स तो नागराज को देखकर उड़ गए होश (Watch Video)
बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर अजगर को घसीटता शख्स
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की जा रही है और यूजर्स वन्यजीव संरक्षण कानूनों के तहत कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कांकेर के एक ग्रामीण इलाके की है और वीडियो देखने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोग वन्यजीव कार्यकर्ता और नागरिक वन विभाग व स्थानीय पुलिस से उस शख्स की पहचान करके उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.













QuickLY