Jharkhand: कमोड में छुपकर बैठा था किंग कोबरा, हल्का होने गया शख्स तो नागराज को देखकर उड़ गए होश (Watch Video)
कमोड से निकला किंग कोबरा सांप (Photo Credits; X)

King Cobra Viral Video: बारिश के मौसम (Rainy Season) में अक्सर सांप (Snake) अपने बिलों या जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. इस मौसम में सर्पदंश की घटनाओं में भी इजाफा देखा जाता है. इस बीच झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महेशपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाथरूम के कमोड से किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) बाहर निकल आया. घटना विनोद भगत नाम के एक शख्स के घर की है. बताया जा रहा है कि जब वो हल्का होने के लिए बाथरूम में गया तो कमोड में छुपकर बैठे किंग कोबरा को देखकर उसके होश उड़ गए और वो डर के मारे चिल्लाने लगा.

इस वीडियो को @pixelsabhi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वायरल वीडियो झारखंड के पाकुड़ जिले का है. यहां एक घर के बाथरूम में कमोड से कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. यह भी पढ़ें: Jharkhand: बाप रे! टॉयलेट गए शख्स के कमोड से निकला 5 फीट का कोबरा सांप, फन फैलाकर बैठा था सामने, देखकर युवक के होश उड़े, पाकुड़ जिले का वीडियो आया सामने; VIDEO

कमोड में छुपकर बैठे किंग कोबरा को किया गया रेस्क्यू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद भगत रोज की तरह सुबह के समय हल्का होने के लिए अपने बाथरूम में गए थे, जैसे ही उन्होंने कमोड की तरफ देखा तो अंदर से एक लंबा और खतरनाक किंग कोबरा सांप धीरे-धीरे बाहर निकल रहा था. सांप को कमोड में देखकर विनोद घबरा गए और उन्होंने तुरंत बाथरूम से बाहर निकलकर शोर मचाया. उनके चीखने की आवाज सुनकर घर के बाकी सदस्य वहां पहुंचे तो नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए.

आनन-फानन में घरवालों ने बाथरूम का दरवाजा बंद करके वन विभाग और स्थानीय स्नेक रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सांप पकड़ने के लिए वहां पर टीम पहुंची और उन्होंने बहुत सावधानी से किंग कोबरा को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों की मानें तो बारिश के मौसम में अक्सर सांप छिपने की जगह की तलाश में पानी के पाइप या टॉयलेट के रास्ते घरों में दाखिल हो जाते हैं. घटना के बाद लोगों को बाथरूम का इस्तेमाल करने से पहले सतर्क रहने की सलाह दी गई है, इसके साथ ही किंग कोबरा को रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.