Jharkhand: बाप रे! टॉयलेट गए शख्स के कमोड से निकला 5 फीट का कोबरा सांप, फन फैलाकर बैठा था सामने, देखकर युवक के होश उड़े, पाकुड़ जिले का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@Matrize_NC)

पाकुड़, झारखंड: झारखंड के पाकुड़ जिले से एक बेहद डराने वाली घटना सामने आई है. जहांपर एक युवक तब टॉयलेट गया तो उसने जो देखा , उसको देखकर उसके होश उड़ गए. जब वह टॉयलेट में घुसा तो उसने देखा कि एक पांच फीट का कोबरा सांप कमोड पर फन फैलाकर बैठा हुआ है. सांप को देखते ही युवक के होश उड़ गए और घर के लोग भी दहशत में आ गए. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और कोबरा को सही सलामत रेस्क्यू किया गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक़ पाकुड़ जिले के महेशपुर इलाके में रहनेवाले विनोद भगत ने जैसे ही टॉयलेट जाने के लिए दरवाजा खोला, वैसे ही उन्होंने देखा कि एक कोबरा सांप फन फैलाकर बैठा हुआ है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Matrize_NC नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Cobra Snakes Found in Kannauj: एक ही घर से निकले 11 कोबरा सांप, दहशत में परिवार के लोग, कन्नौज का वीडियो आया सामने; VIDEO

कमोड में छिपकर बैठा था सांप

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

जानकारी के मुताबिक़ महेशपुर प्रखंड में रहने वाले विनोद भगत ने जैसे ही टॉयलेट का दरवाजा खोला, कमोड के अंदर सांप की झलक पाकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने देर किए बिना वन विभाग को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोग देखने के लिए वहां जुटने लगे.

टॉयलेट की टंकी के अंदर छिपा था

वन विभाग की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद असराफुल शेख ने बताया कि कोबरा टॉयलेट की टंकी के भीतर काफी अंदर जाकर छिप गया था. उसे बाहर निकालना आसान नहीं था. टीम को पूरी सावधानी के साथ कई दिन तक इंतज़ार करना पड़ा, ताकि उसे सुरक्षित निकाला जा सके.रेस्क्यू टीम ने बताया कि कोबरा की लंबाई लगभग 5 फीट थी और उसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच अनुमानित है. यह प्रजाति बेहद ज़हरीली होती है और यदि समय पर इलाज न मिले तो इसके डसने से व्यक्ति की जान भी जा सकती है. सौभाग्य से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.कोबरा को सफलतापूर्वक पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया