Coronavirus Updates: देश में अब तक 25,89,682 लोग हुए कोविड-19 पॉजिटिव, मरने वालों की तादात बढ़कर 49,980 हुई, पिछले 24 घंटे में सामने आए 63,489 मामले
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

Coronavirus Updates: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रखा है और इस महामारी से निपटना पूरे विश्व के लिए लगातार एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. कोविड-19 (COVID-19) की रोकथाम के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद संक्रमितों की तादात में बेहिसाब बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. भारत में भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) की रफ्तार बेकाबु होती जा रही है और मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. हालांकि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए कई देशों में ट्रायल जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोरोना की वैक्सीन बाजार में आ जाएगी, लेकिन तब तक इस महामारी की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाना हर किसी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 63,489 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 944 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. कोरोना के इन नए आकंड़ों के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई गई, जिसमें 6,77,444 मामले अब भी सक्रिय हैं, जबकि 18,62,258 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इस महामारी की चपेट में आकर देश में अब तक 49,980 मरीज दम तोड़ चुके हैं.

देखें ट्वीट-

वहीं बात की जाए टेस्टिंग की तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) यानी आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक 15 अगस्त तक देश में 2,93,09,703 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से शनिवार को 7,46,608 सैंपल टेस्ट किए गए. यह भी पढ़ें: Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- पिछले 2 महीनों की तुलना में अब हालात बेहतर

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि देश के तमाम राज्यों में महाराष्ट्र संक्रमण के मामले में सबसे प्रभावित राज्य है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 12 हजार 20 केस सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,84,754 हो गई है, जबकि मरने वालों की तादात 1,97,49 हो गई है. इसके बाद कुल 3, 32, 105 पॉजिटिव मामलों और 5641 मौतों के साथ तमिलनाडु देश का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है. तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है, जहां संक्रमितों को तादात बढ़कर 2,81,817 हो गई है और अब तक 2526 मरीज दम तोड़ चुके हैं.